ETV Bharat / city

बजट 2022 की इन घोषणाओं से दिल्ली को मिलेगा फायदा

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 1:35 PM IST

बजट 2022 की तमाम घोषणाओं का फायदा दिल्ली को सीधे तौर पर होगा. वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने ऐसी कई घोषणाएं की हैं, जिससे आने वाले समय में दिल्ली की तस्वीर बदलेगी. इनमें से एक साल में देश भर में 25,000 किलोमीटर के हाईवे का निर्माण और 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा महत्वपूर्ण है.

budget-2022-announcements-by-which-delhi-will-get-benefitted
budget-2022-announcements-by-which-delhi-will-get-benefitted

नई दिल्ली : बजट 2022 की तमाम घोषणाओं का फायदा दिल्ली को सीधे तौर पर होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में कई महत्वपूर्ण और बड़ी घोषणाएं की हैं. आम बजट में रेलवे सेक्टर (union budget railway) के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं. अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा. रेलवे स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन को बेहतर करने के लिए एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना की शुरुआत करेगा.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट (Union Budget 2022) में जिन घोषणाओं का जिक्र है, आइए देखते हैं इन घोषणाओं में कौनसी वो बातें हैं जो दिल्ली-एनसीआर वासियों के लिए महत्वपूर्ण हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'घरेलू उद्योगों की मजबूती पर भी सरकार का पूरा जोर है. वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे और लघु उद्योगों को दो लाख करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी. दिल्ली के उद्योग जगत को यकीनन ये घोषणा उत्साहित कर रही है, लेकिन इसकी बारिकियां अभी देखनी बाकी हैं.

दूसरी बड़ी घोषणा किसानों को लेकर है, जो एनसीआर और दिल्ली के गांवों में बसी जनता के लिए महत्वपूर्ण हैं. मसलन, वित्त मंत्री ने किसानों की मदद के लिए बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. लेकिन किसानों की यह मांग थी कि सरकार ने तीन साल के गन्ने के बकाया का भुगतान अब तक नहीं किया. किसानों को उम्मीद थी डीजल के दामों में कमी होगी. लेकिन सरकार ने अभी तक एलान नही किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फसल का मूल्यांकन करने, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा में महिला और बाल विकास मंत्रालय की योजनाएं अहम है. जैसे महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है. जाहिर है दिल्ली की जनता को इन योजनाओं का फायदा मिलने वाला है. इन योजनाओं की मद से मिलने वाले बजट को लेकर राज्य सरकार अपनी ओर से क्या कदम और उठाती है, इस पर सभी की नजरें रहेंगी.

दिल्ली में व्यापारियों को उम्मीदें थीं कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार व्यापारियों को बड़ी राहत देंगे. इसको देखते हुए वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट में 2022-23 के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है. 2022-23 मे यह व्यय जीडीपी का 2.9 प्रतिशत होगा. साथ ही कॉपोरेटिव सरचार्ज 12% से घटाकर 7% करने का एलान किया है.

ये भी पढ़ें : union budget railway : 400 नई वंदे भारत ट्रेन, 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना की शुरुआत

सीतारमण ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी. वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है. वित्त मंत्री ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% करने का ऐलान किया है. साथ ही स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने का एलान किया है.

यह भी पढ़ें- बजट 2021-22 : रेलवे को मिले रिकॉर्ड ₹ 1,10,055 करोड़

आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका साफ अर्थ है कि टैक्स के रूप में जाने वाली पूंजी पर कोई बचत नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें- बजट के दिल में गांव-किसान, आय बढ़ाने पर जोर : पीएम मोदी

ये हैं बड़ी घोषणाएं...

  • डिजिटल करंसी पर 30 फीसदी टैक्स
    डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. यह भी बताया गया है कि रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा.
  • कॉर्पोरेट टैक्स घटाया गया
    सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का एलान किया है. दिव्यांगों को भी कर राहत का एलान किया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी.
  • Budget 2022: राज्यों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज
    निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा.
  • Budget 2022: सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत - निर्मला
    लोक सभा में बजट 2022 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत है. फिलहाल ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. सार्वजनिक निवेश के साथ निजी निवेश को प्रेरित करने की योजना है.
  • Budget 2022: सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं - सीतारमण
    सीतारमण ने कहा कि AI तकनीक, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा.
  • पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर संभव
    पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे. 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी. 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा. डाकघरों में ATM की सुविधा होगी.
  • बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी
    कहा गया कि बड़े पैमाने पर ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि जगह की कमी होती है. इसलिए बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी.
  • E-passports इसी साल होंगे जारी
    E-passports 2022-23 से ही जारी किए जाएंगे. इससे नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी.
  • डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
    निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. वह बोलीं कि एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.
  • Union Budget 2022 Live: 25,000 km तक बढ़ेगी नेशनल हाईवे की लंबाई
    वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा.
  • Budget 2022: अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें आएंगी
    वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Feb 1, 2022, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.