ETV Bharat / city

पंजाब बॉर्डर के पास BSF ने भारी मात्रा में हथियार किये बरामद

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 2:01 PM IST

BSF Arms & Ammunitions
पाकिस्तान में बनी पिस्तौल

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पाकिस्तान निर्मित काफी मात्रा में हथियार बरामद किया है. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि उसने पंजाब पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हथियार बरामद किया है.

नई दिल्ली : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर (Firozpur Border) से काफी मात्रा में हथियार बरामद किया है. इसमें 22 पिस्तौल, कारतूस, मैगजीन और हेरोइन शामिल हैं.

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, इनमें से तीन पिस्टल पाकिस्तान निर्मित हैं. दो चाइना के बने हुए हैं. एक इटली का बना हुआ है. इसके अलावा 44 मैगजीन भी बरामद की गई हैं. बीएसएफ ने 100 कारतूस भी बरामद किये हैं. इसके अलावा 72 ग्राम अफीम और एक पैकेट हेरोइन भी बरामद की गई हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि बरामद सभी पिस्टल पाकिस्तान में ही बनाये गये हैं. पिस्टल पर उत्कीर्ण मार्किंग के अलावा निर्माता कंपनी का कोई भी विवरण नहीं पाया गया है.

ये भी पढ़ें-बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा से आठ घुसपैठी पकड़े

बरामद किए गए हथियार को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ कई एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया है. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को एक इंटेलिजेंस से हथियार की बड़ी खेप के बारे में सूचना मिली थी. सूचना पर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने एक बैग बरामद किया. उस बैग की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

ऐसे ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.