ETV Bharat / city

पुलिस की पकड़ में आया वजीराबाद का बाहुबली, सीरियल रॉबरी में था वांटेड

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 3:39 PM IST

दिल्ली के वजीराबाद इलाके में गला चोक कर लूटपाट की घटनाओं को वारदात देने वाले 19 साल के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पहले से भी चार मामले वजीराबाद थाने में दर्ज हैं.

पुलिस की पकड़ में आया वजीराबाद का बाहुबली
पुलिस की पकड़ में आया वजीराबाद का बाहुबली

नई दिल्ली : वजीराबाद इलाके में गला चोक कर लूटपाट करने की कई वारदातें बीते दिनों घटित हुईं. इन वारदातों में एक युवक मौके पर पकड़ा गया, लेकिन मुख्य आरोपी हर बार फरार हो जाता. कड़ी मेहनत करते हुए वजीराबाद पुलिस ने 19 साल के आरोपी प्रथम को गिरफ्तार कर लिया है. वह खुद को इस क्षेत्र का बाहुबली मानता था. उसके खिलाफ इस तरह से लूट करने के चार मामले वजीराबाद थाने में दर्ज हैं.


डीसीपी सागर सिंह कल्सी ने बताया कि वजीराबाद इलाके में बीते दिनों गला चोक कर लूटपाट की कुछ घटनाएं हुई थी. इनमें दो से तीन लोग सड़क पर चल रहे शख्स का पीछे से गला चोक करते और फिर उसकी जेब में मौजूद नकदी एवं मोबाइल लूटकर फरार हो जाते. इस तरह की वारदातों में मौके से आरोपी पकड़े भी गए. लेकिन हर बार मुख्य आरोपी प्रथम फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस की पकड़ में आया वजीराबाद का बाहुबली

पुलिस को पकड़े गए आरोपी बताते कि वह प्रथम के कहने पर वारदात करने आये थे. पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी. हाल ही में एक गुप्त सूचना पर उसे वजीराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2021 में भी पुलिस ने इस तरह से लूटपाट करने के मामले में उसे गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- कबाड़ी ने उड़ाए 10 लाख से ज्यादा के गहने, यूपी से गिरफ्तार



डीसीपी सागर सिंह कल्सी ने बताया कि प्रथम बेहद ही शातिर है. वर्ष 2021 में गिरफ्तारी के समय उसने खुद को नाबालिग बताया था. लेकिन जब जांच हुई तो वह बालिग निकला था. कुछ माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर आया था. इसके बाद वह एक बार फिर नये साथियों को लेकर इस तरह से लूटपाट करने लगा. वह लूट के दौरान अचानक से आगे चल रहे शख्स का गला चोक कर उसे शिकार बनाते थे. उसके खिलाफ अभी तक वजीराबाद थाने में ऐसी चार FIR दर्ज मिली हैं.

आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह नशे का आदी है. इसकी पूर्ति के लिए वह लूट की वारदातों को अंजाम देता है. वह खुद को इस इलाके का बाहुबली मानता है और नये लड़कों को साथ लेकर वारदात करता है.

गिरफ्तार किया गया प्रथम महज चौथी कक्षा तक पढ़ा है. उसके माता-पिता शराब एवं स्मैक बेचते हैं. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. हाल ही में उसकी मां को NDPS एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उसके बड़े भाई के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. घर में शुरू से ही आपराधिक माहौल देखने के चलते वह नशे का आदी हो गया. इसकी पूर्ति करने के लिए वह लूट को अंजाम देता था. पुलिस उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है.

Last Updated :Feb 2, 2022, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.