यमुना में मूर्ति विसर्जन करने आए किशोर की डूबने से मौत

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 1:53 PM IST

Etv Bharat

वजीराबाद थाना इलाके में यमुना में मूर्ति विसर्जन करने के लिए आए किशोर की डूबने से मौत हो गई. पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवा दिया है.Boy Drowned in Yamuna during Idol Immersion

नई दिल्ली: वजीराबाद थाना इलाके में यमुना में मूर्ति विसर्जन करने के लिए आए किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम रूद्र 16 है, जो अपने परिवार के साथ करावल नगर इलाके में रहता था. रुद्र अपने परिजनों के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए यमुना घाट पर आया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. परिवार के लोगों ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस सूचना मिलने के पश्चात घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवा दिया. जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम होगा. Boy Drowned in Yamuna during Idol Immersion

डीपीसीसी ने यमुना में मूर्ति विसर्जन करने वालों को लेकर सख्त कानून बनाया है. जो यमुना में मूर्ति विसर्जन करेगा उस पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना और 6 साल की कैद भी हो सकती है. फिर भी लोग इन सख्त कानूनों की अनदेखी कर चोरी छुपे यमुना नदी के तेज बहाव में मूर्ति विसर्जन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन करने के लिए यमुना घाटों पर बैरिकेडिंग कर बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली सरकार ने पहले से ही मूर्ति विसर्जन के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए कृत्रिम तालाब की व्यवस्था भी की है. फिर भी लोग अपनी धार्मिक आस्था के चलते यमुना घाट पर मूर्ति विसर्जन करने के लिए आ रहें हैं. वहीं लोगों का कहना है कि सरकार इस तरह के कानून बनाकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. सरकार को मूर्ति विसर्जन के लिए वैकल्पिक घाटों का भी इंतजाम करना चाहिए, जिसमें लोग आसानी से मूर्ति विसर्जन कर सकें. मूर्ति विसर्जन तब तक नहीं मानी जाती जब तक मूर्ति पूरी तरह से पानी में नहीं डूब जाती.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के विकासपुरी में थाने के पास हो रही लगातार वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.