ETV Bharat / city

प्रेम-प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:36 AM IST

दिल्ली के बवाना इलाके की विजय कॉलोनी में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति की किसी ने हत्या कर दी और कमरे के बाहर ताला लगा कर फरार हो गया.

boy brutally murdered in Bawana Vijay Colony of delhi
boy brutally murdered in Bawana Vijay Colony of delhi

नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना इलाके में युवक की घर के अंदर ही बेरहमी से हत्या कर हत्यारे बाहर से ताला लगा कर फरार हो गए. मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान पाये गए हैं. साथ ही फर्श और दीवारों पर खून के धब्बे पाए गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया.

राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके की विजय कॉलोनी में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 20 साल के आदर्श के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली कि घर के तीसरे मंजिल पर किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा बाहर से बंद था और बाहर ताला लगा हुआ था.

पुलिस ने एक डुप्लिकेट चाबी का बंदोबस्त किया और ताला खोलकर देखा तो और कमरे की दीवार पर खून के धब्बे थे, और 20 साल का आदर्श जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था. शव को देखकर लगा कि सर पर गहरी चोट मारकर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

शक जताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते आदर्श की हत्या की गई है लेकिन अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.