ETV Bharat / city

विकासपुरी पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:58 PM IST

दिल्ली में चोरी, स्नैचिंग और तस्करी के मामले (smuggling cases) लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में विकासपुरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

bootleggers and one other criminal arrested in vikaspuri delhi
विकासपुरी पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri Police) ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने कार की बैटरी चोरी करने वाले एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम विकासपुरी में गश्त कर रही थी, जब पुलिस शंकर गार्डन (Shankar Garden) इलाके में पहुंची, जहां उन्होंने कार में सवार दो संदिग्धों को देखा. पुलिस ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया, जिस पर वह भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों को रोका और कार की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में हरियाणा की बनी शराब बरामद (liquor recovered) हुई.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह किसी जीतू सांसी के लिए काम करते हैं, जो रणहोला थाना (Ranhola Police Station) क्षेत्र का बैड कैरेक्टर है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और जीतू ने अवैध शराब (illicit liquor) का धंधा करने वाले सांसी की तलाश शुरू कर दी है.

वहीं, विकासपुरी (Vikaspuri) के एक अलग इलाके में पुलिस टीम को गश्त के दौरान एक व्यक्ति घर के बाहर लगी पानी की मोटर खोलने की कोशिश करता नजर आया, लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. पुलिस टीम ने उसे मौके से तुरंत पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि वह घर में लगे पानी के मोटर की चोरी करने के साथ-साथ कार की बैटरी भी चुराता है.

यह भी पढ़ें:- नाबालिक सहित दो ऑटो लिफ्टर को पुलिस ने पकड़ा

अवैध शराब का धंधा करने वाले आरोपियों के नाम जय सिंह और राजू हैं, जो विकासपुरी और नगर उत्तम नगर के रहने वाले हैं. दोनों पर पहले से दो-दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से एक हजार क्वॉर्टर शराब बरामद की है. साथ ही वह कार भी बरामद की है, जिससे वे तस्करी करते थे. वहीं गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी का नाम राजू है. वह भी विकास नगर उत्तम नगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ 20 अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई पांच कार की बैटरी बरामद की है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.