ETV Bharat / city

मंगोलपुरी : साईं कृपा मित्र मंडल सोसायटी ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

author img

By

Published : May 10, 2021, 9:32 AM IST

दिल्ली के मंगोलपुरी में सामाजिक संस्था साईं कृपा मित्र मंडल सोसायटी की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन देश की सीमा पर तैनात भारतीय सेना के लिए किया गया है. ताकि भारतीय सेना को एक हद तक मदद दी सके. स्थानीय निवासियों का भी योगदान देखने को मिला.

Blood donation camp organized by Sai Kripa Mitra Mandal Society
मंगोलपुरी में भारतीय सेना के लिए ब्लड डोनेशन कैंप

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी में दिल्ली में कई व्यवस्थाएं भी फेल होती दिख रही हैं. इस बीच दिल्ली में इमरजेंसी के समय किसी मरीज के लिए खून की कमी की समस्या न आए इसके लिए समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में साईं कृपा मित्र मंडल सोसायटी की ओर से देश की सीमा पर तैनात भारतीय सेना के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.

मंगोलपुरी में भारतीय सेना के लिए ब्लड डोनेशन कैंप

ये भी पढ़ें : कोरोना से हो रही मौतों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, पीड़ितों के लिये मुआवजे की मांग

दिल्ली के मंगोलपुरी में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया. भारतीय सेना के नाम पर जज्बा दिखाते हुए रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया.

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, जानिए क्या है कारण

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक हेमंत गंगवाल ने बताया कि कोरोना महामारी का दौर है, ऐसे में बल्ड की कमी देखी जाती है. इसलिए भारतीय सेना को मदद करने के मकसद से इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना देश की सरहद पर देशवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है. ऐसे में हमने एक छोटी सी मदद के तौर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.