ETV Bharat / city

राकेश टिकैत बोले- रेल रोको आंदोलन सफल रहा, आगे की रणनीति बनाएंगे

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:32 PM IST

bku leader rakesh tikait said Rail Roko agitation was fine
bku leader rakesh tikait said Rail Roko agitation was fine

Rail Roko Andolan: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम आगे की रणनीति तय करेंगे. 'रेल रोको' आंदोलन सफल रहा है.

नई दिल्ली: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 'रेल रोको' आंदोलन को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने 5-6 घंटे तक ट्रेनें रोकी. जब तक टेनी (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी) गिरफ़्तार और इस्तीफा नहीं होता, हम अपनी बात कहते रहेंगे. वे IPC की धारा 120-B के अभियुक्त हैं. वे खुला नहीं घूम सकते, वे जांच को प्रभावित करेंगे.

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 290 से अधिक ट्रेनें कथित तौर पर प्रभावित हुईं और 40 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं. यूपी में पुलिस ने किसान नेताओं को कई जगहों पर हिरासत में ले लिया. मध्य प्रदेश में पुलिस ने कई जगहों- गुना, ग्वालियर, रीवा, बामनिया (झाबुआ) और अन्य जगहों पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: रेल रोको आंदोलन पर SKM का दावा, 290 से अधिक ट्रेनें हुईं प्रभावित

बता दें, लखीमपुर खीरी हिंसा पर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज छह घंटे के ‘रेल रोको’ का प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.