ETV Bharat / city

भाजपा का दावाः यूपी की तरह दिल्ली में भी लहराएगा भगवा

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 3:41 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नतीजे और रुझान सामने आ जाने के बाद भाजपा और आप के कार्यालय के बाहर राजधानी दिल्ली में जमकर जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.

नई दिल्लीः पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे ओर रुझान आने के बाद से दिल्ली में आप और भाजपा के दफ्तरों मे जश्न मनाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल नगाड़े की धुन पर ना सिर्फ नाच कर खुशी जाहिर की जा रही है बल्कि जमकर आतिशबाजी भी की जा रही है.

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के आए नतीजों/रुझानों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आए नतीजों और रुझानों पर बातचीत करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि जिस प्रकार के नतीजे अब तक सामने आ रहे हैं, उसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जाता है. उत्तर प्रदेश में जिस तरह से डबल इंजन की सरकार ने पिछले 5 साल में ना सिर्फ काम करके दिखाया बल्कि जनता को सुविधाएं भी पहुंचाई है. कोरोना के भयावह दौर में लोगों की सहायता की गई लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया गया. जिस तरह से सरकार ने काम करा है उसके ऊपर जनता ने अपनी मुहर लगाई है. प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया नारा यूपी प्लस योगी उपयोगी को भी अब जनता ने अपनाया है.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.
उत्तराखंड में भी विपक्षियों द्वारा बहुत शोर मचाया गया था, लेकिन उसके बावजूद जनता ने हम पर विश्वास जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार उत्तराखंड में विकास किया है और लोगों के लिए काम किया है. सभी धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने सरकार में रहते हुए हाईवे बनाएं है. राजीव बब्बर ने माना कि केंद्र सरकार द्वारा करवाए गए राम मंदिर निर्माण और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी फायदा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुआ है. यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय छात्रों के लिए अगर किसी ने सोचा तो वह प्रधानमंत्री मोदी थे जिन्होंने एक पिता बन कर हर एक बच्चे की चिंता की ओर उन्हें सकुशल घर तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ेंः UP Election Result: ट्रेंड करने लगे मुनव्वर राणा, बेटी को नोटा से भी कम वोट, पाकिस्तान में हलचल

नगर निगम चुनावों पर राजीव बब्बर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब नगर निगम के चुनाव होंगे तो उसके नतीजे आने पर राजधानी में भगवा लहराता हुआ नजर आएगा. पंजाब चुनावों के नतीजों पर राज बब्बर ने कहा कि पंजाब में बीजेपी कभी भी 22 सीटों से ज्यादा सीटों पर चुनाव नही लड़ी थी. इस बार हम लोग ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े थे. जमीनी स्तर पर हमारा सिंबल लोगो तक पहुंचा है. अगली बार के पंजाब चुनाव में पार्टी पूरी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार पंजाब में बनाएंगी.

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में जश्न का माहौल, सीएम योगी के आने का कार्यकर्ता कर रहे इंतजार

तीनों निगमों के एकीकरण राजीव बब्बर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस मुद्दे के ऊपर केंद्र सरकार को काम करना है. इसके उपर निश्चित तौर पर चर्चा हो रही है. जो भी फैसला होगा वह जल्द जनता के सामने आ जाएगा. दिल्ली नगर निगम का चुनाव चाहे कभी भी हो जाए. एकीकृत निगम का हो चाहे तीनों नगर निगम का हो बीजेपी की प्रदेश इकाई पूरी तरह से तैयार है. अरविंद केजरीवाल के द्वारा नगर निगम चुनाव में 250 से ज्यादा सीटें जीतने के बयान पर राजीव बब्बर ने कहा कि यह तो नगर निगम चुनाव के नतीजे ही बताएंगे कि कौन कितनी सीट जीतता है. लेकिन इसका जवाब दिल्ली बीजेपी चुनाव के नतीजे आने के बाद जश्न मना कर देगी. बीजेपी एक बार दोबारा नगर निगम में सरकार बनाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.