ETV Bharat / city

सड़क की बदतर हालात को लेकर लेकर AAP विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 12:41 PM IST

BJP workers protest against Aam Aadmi Party MLA
BJP कार्यकर्ताओं ने आप विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन

मुस्तफाबाद (Mustafabad) और करावल नगर विधानसभा (Karawal Nagar Assembly) को जोड़ने वाली सड़क की बदतर हालात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने AAP विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द सड़क बनवाने की मांग की.

नई दिल्ली : शिव विहार वार्ड (Shiv Vihar Ward) और करावल नगर वार्ड (Karawal Nagar Ward) के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुस्तफाबाद (Mustafabad in Delhi) विधायक के खिलाफ बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा को जोड़ने वाली सड़क की बदतर हालात को लेकर किया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी यूनिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. पूर्वी करावल नगर से निगम पार्षद पुनीश शर्मा की देखरेख में किया प्रदर्शन किया गया. सड़क को जल्द बनाने की मांग उठाई. यहां धूल उड़ने की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही हैं.

BJP कार्यकर्ताओं ने आप विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन

मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली सड़क की जर्जर हालत है. आधी सड़क का हिसा मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है और आधा हिस्सा करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. जो हिस्सा टूटा है वह मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का है. आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी युनिस के क्षेत्र में आता है.

ये भी पढ़ें : विकासपुरी में पेड़ का हिस्सा टूटकर सड़क पर लटका, कभी भी हो सकता है हादसा

वहीं, पार्षद पुनीत शर्मा का कहना है कि बरसात का मौसम आने वाला है. इस सड़क की हालात बदतर हो चुके हैं. यह सड़क बरसात से पहले नहीं बनाई गई तो लोगों को चलना मुश्किल हो जाएगा. सड़क पर धूल उड़ने की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. साथ ही लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क हुई बदहाल, हर दूसरे दिन होते हैं हादसे

पुनीत शर्मा ने आगे कहा कि अगर केजरीवाल सरकार ने जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं कराया, तो विधायक हाजी युनिस के ऑफिस का घेराव करेंगे. जरूरत पड़ी तो केजरीवाल के ऑफिस पर भी भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.