ETV Bharat / city

केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता जेल से रिहा, आदेश गुप्ता ने माला पहनाकर किया स्वागत

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:09 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वाले आठ बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जेल से रिहा कर दिया गया है. जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया.

bjp-welcomes-yuva-morcha-workers-returned-from-jail-in-delhi
bjp-welcomes-yuva-morcha-workers-returned-from-jail-in-delhi

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कल देर शाम हुए एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा युवा मोर्चा के आठ कार्यकर्ताओं का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि इन कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने और तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरुवार देर शाम 14 दिन बाद जेल से छूटकर आये बीजेपी युवा मोर्चा के आठ कार्यकर्ताओं का फूल माला पहनाई.

bjp-welcomes-yuva-morcha-workers-returned-from-jail-in-delhi
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'हिंदू विरोधी केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त जेल गए भाजपा युवा मोर्चा के आठ कार्यकर्ताओं को 14 दिन बाद कोर्ट ने जमानत दे दी. इस अवसर पर इन सभी युवा कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता हिंदू विरोधी ताकतों के खिलाफ सदैव लड़ता रहेगा.

पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने की 'आप' की नकल, मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर ना सिर्फ प्रदर्शन किया गया था, बल्कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. जिन्हें अब 14 दिन के बाद जमानत मिल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.