ETV Bharat / city

कोरोना के दौरान दिवंगत हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को दिया जाए मुआवजा- BJP

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 9:28 PM IST

BJP spokesperson Praveen Shankar Kapoor wrote a letter to LG of Delhi Anil Baijal
बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिख वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के समय मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाने की मांग की.

नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के समय मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए.

कोरोना ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को दिया जाए मुआवजा

प्रवीण शंकर कपूर ने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर संक्रमण के चलते पुलिस कर्मियों की मृत्यु को लेकर मुआवजे के दावे को खारिज कर दिया था, जो बेहद अमानवीय है. इसलिए उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए.

BJP spokesperson Praveen Shankar Kapoor wrote a letter to LG of Delhi Anil Baijal
पत्र

ये भी पढ़े:-सुप्रीम कोर्ट में याचिका : पुलिसकर्मियों के लिए 'जोखिम और कठिनाई' भत्ते की मांग


पत्र में प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि पूरे देश में कोविड-19 से लड़ाई के दौरान अलग-अलग जगहों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी और अभी भी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं. लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करवाने, खाना-दवा लोगों तक पहुंचाने, कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन करवाने से लेकर जरूरत की चीजें पहुंचाने तक को लेकर पुलिस कर्मियों ने दिन-रात अपनी जिम्मेदारी निभाई. ऐसे में कई कोरोना वॉरियर्स की संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई, जिन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाना चाहिए. साथ ही उनके परिजनों तक मदद पहुंचाई जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.