ETV Bharat / city

भाजपा का आबकारी नीति का विरोध, केजरीवाल के लिए की सद्बुद्धि प्रार्थना सभा

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 2:34 PM IST

दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले राजधानी में सियासी पारा पूरी तरह से गरमाया हुआ है. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति काे लेकर भाजपा केजरीवाल सरकार काे लगातार घेरने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार काे भाजपा नेता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट (BJP dharna in Rajghat) पर धरना दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए 'सदबुद्धि प्राथर्ना सभा' (BJP Sadhbuddhi Sabha) की.

'सदबुद्धि प्राथर्ना सभा'
'सदबुद्धि प्राथर्ना सभा'

नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा नेता ने शुक्रवार काे नई आबकारी नीति के विराेध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट (BJP dharna in Rajghat) पर धरना दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए 'सदबुद्धि प्राथर्ना सभा' (BJP Sadhbuddhi Sabha) की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. सद्बुद्धि प्रार्थना सभा में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा (Delhi BJP oppose excise policy) और नई शराब नीति पर सवाल उठाने के साथ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

आदेश गुप्ता (Delhi BJP State President Adesh Gupta) ने बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली में एक भी अवैध शराब के ठेके के खुलने नहीं दिये जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बातचीत के दौरान यह स्पष्ट तौर पर साफ कर दिया है कि दिल्ली बीजेपी राजधानी दिल्ली में नियमों का उल्लंघन कर खोले जाने वाले शराब के ठेकों को बंद करवाकर रहेगी. जिसके लिए नगर निगम में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा लगातार कदम भी उठाए जा रहे हैं. रिहायशी इलाकों के साथ मिक्स्ड लैंड पर भी नियमो का उल्लंघन कर एक भी शराब के ठेका खुलने नहीं दिये जाएंगे.

भाजपा की 'सदबुद्धि प्राथर्ना सभा'

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल का चन्‍नी पर तंज, 'दुनिया का पहला सीएम जो बाथरूम में भी जनता से मिलता है'

आदेश गुप्ता ने आगे बातचीत के दौरान नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस नीति को लागू करके लाइसेंस बांटने में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है. जिसकी जांच होनी चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री इस नई नीति के तहत दिल्ली के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इस तरह की नीति से राजधानी दिल्ली में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा और राजधानी में अपराध भी बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ेंः निगम चुनावों के लिए दिल्ली भाजपा तैयार, 16 सदस्यों की बनाई कमेटी

शराब की नई आबकारी नीति के विरोध में दिल्ली बीजेपी के द्वारा आयोजित की गई सद्भावना सभा में दाे मंच बनाए गए थे. एक मंच पर जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बाकी नेता बैठे थे, वहीं दूसरे मंच पर दिल्ली के संत समाज के लोगों के साथ विभिन्न आरडब्ल्यूए के लोगों को जगह दी गई थी. संत समाज के साथ-साथ विभिन्न आरडब्ल्यूए के लोगों ने अपनी बात को मंच से रखते हुए दिल्ली सरकार को उसकी नई आबकारी नीति के तहत जगह जगह शराब के ठेके खोलने के लिए ना सिर्फ जमकर लताड़ा बल्कि पूरी नीति को गलत भी बताया.

राजघाट पर जुटे भाजपा नेता.
राजघाट पर जुटे भाजपा नेता.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार के द्वारा शराब की बिक्री को लेकर लाई गई नई आबकारी नीति के विरोध में दिल्ली बीजेपी के द्वारा लगातार सड़को पर उतरकर विरोध किया जा रहा है.बीजेपी शासित नगर निगमों के द्वारा बकायदा नई शराब की दुकानों को ना सिर्फ नोटिस दिए जा रहे हैं बल्कि शराब की दुकानों को सील भी किया जा रहा है.इस बीच आज दिल्ली बीजेपी ने नई आबकारी नीति को लेकर अपने विरोध को और तेज धार देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट के सामने


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.