ETV Bharat / city

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मोदी सरकार की आठ साल की गिनाई उपलब्धियां

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:38 PM IST

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सरकारी आवास पर मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.

delhi update news
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने सरकारी आवास पर केन्द्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कार्य, उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साल 2014 में भारत को नरेंद्र मोदी के रूप में प्रधानमंत्री मिला. जिसके बाद से पिछले आठ वर्षों में समाज के हर वर्ग व अथर्व्यवस्था के हर क्षेत्र में काम हुआ है. 45.21 करोड़ जनधन खाते खुले, जिनमें 22.6 लाख करोड़ रुपए सीधे गरीबों के खाते में पहुंचे, जिससे भ्रष्टाचार खत्म हुआ. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.5 करोड़ टाॅयलेट बनवाए गए. जिससे माताओं-बहनों को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिली. उज्जवला योजना से 9.1 करोड़ माताओं-बहनों को मुफ्त गैस सिलेंडर व चूल्हे प्रदान किए गए. जिससे उन्हें धुंए से होने वाली बीमारियों से निजात मिली.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि आयुष्मान भारत से 17.9 करोड़ लोग जुड़े और 3.28 करोड़ गरीब लोगों को लाभ मिला. 35 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन मिला. जिसमें 68 प्रतिशत महिलाएं और 50 प्रतिशत से अधिक एससी/एसटी/ओबीसी हैं. कोविड में 80 करोड़ लोगों को दो वर्ष तक मुफ्त अनाज व दिल्ली में 80 लाख लोगों को लाभ मिला. 2.3 करोड़ परिवारों को पक्का मकान पीएम आवास योजना के तहत मिला. 11 करोड़ छोटे किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए किसान सम्मान निधि. जिसमें अब तक 23 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में पहुंचाए गए.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी

इसके अलावा ई-श्रम कार्ड योजना में 27.63 करोड़ मजदूर असंगठित क्षेत्र से जुड़े हैं और श्रमिकों व कामगारों की आथिर्क स्थिति को सुधारने के लिए उनकी वृद्धावस्था में सहायक श्रम योगी मानधन योजना जिसमें 60 वर्ष के बाद प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन मिलेगी. 32 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को स्वनिधि योजना से 10,000 रुपये ब्याज मुक्त लोन दिया गया. मातृत्व वंदना योजना के अंतगर्त 2.78 करोड़ गभर्वती महिलाओं को 5000 रुपये पोषण हेतु दिए गए. वहीं मातृत्व अवकास को 12 हफ्तों से बढ़ाकर 26 हफ्तों का कर दिया गया.

delhi update news
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी

ये भी पढ़ें : दिल्ली की सियासत : स्मृति ईरानी की सक्रियता ने बढ़ाई सरगर्मी

रमेश बिधूड़ी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 9.5 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया गया. दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक फैसला जो पिछले 20 वर्षों से लटका पड़ा था. दिल्ली की 1731 अनधिकृत काॅलोनियों को पास कर 40 लाख लोगों को मालिकाना दिलाना है. उन्होंने पूर्व की सरकार की कायर्प्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि मेट्रो वर्ष 2000-2014 तक 248 किमी थी. लेकिन वर्ष 2014-2021 तक 550 किमी 20 शहरों में है. इसी प्रकार वर्ष 2014 तक हवाई अड्डो की संख्या 74 थी और अब 2022 तक 140 हवाई अड्डे हैं. 2014 तक प्रतिदिन सड़क निमार्ण 11 किमी था जो बढ़कर 2022 तक प्रतिदिन 37 किमी हो गया है.

ये भी पढ़ें : मानसून से पहले एलजी और सीएम की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

सांसद रमेश बिधूड़ी ने केन्द्र सरकार द्वारा दक्षिणी दिल्ली में कराये गए ऐतिहासिक विकास कार्य बताए, 25 करोड़ की लागत से कन्वेंशन सेन्टर, महिपालपुर फ्लाईओवर, छत्तरपुर में नए बालिका काॅलेज कार्य प्रगति पर है. 4 फेज मेट्रो कार्य प्रगति पर है. 550 करोड़ की लागत से दिल्ली में साइकिल ट्रैक के 63 किमी दक्षिणी दिल्ली में पहले फेस का कार्य प्रारंभ है. अम्बेडकर नगर में 400 बेड का अस्पताल है. तीन रेलवे फुट ओवर ब्रिज, सरिता विहार अंडर पास, 863 एकड़ में ईको पार्क, बदरपुर में एम्स आयुर्वेद अस्पताल, 35 करोड़ की लागत से डीएनडी मीठापुर 6 लेन हाईवे, मुंबई हाईवे कार्य प्रगति पर है, 22 छठ घाट और 28 बारात घरों का निमार्ण कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि कई दशकों से लंबित कार्य जो असंभव लगते थे वह कार्य मोदी सरकार में संभव हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.