बीजेपी सांसद ने छतरपुर में लगवाई प्रदर्शनी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने की पीएम की तारीफ

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 8:26 PM IST

Etv Bharat

दक्षिणी दिल्ली जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी द्वारा कराए गए विकास कार्य और देश हित में लिए गए निर्णयों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय थे.

नई दिल्ली: देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी द्वारा कराए गए विकास कार्य और देश हित में लिए गए निर्णयों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय थे. वही इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. प्रगति कर रहा है. इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्र में सीएए, एनआरसी, ट्रिपल तलाक, राम मंदिर, पीएफआई पर बैन जैसे कई अहम फैसले लिए. इसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. साथ ही हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के तहत मना रहे हैं. पूरे देश भर में इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. जहां पर लोगों की मदद की जाएगी.

बीजेपी सांसद ने छतरपुर में लगवाई प्रदर्शनी

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य देश के लिए किये हैं, वह अब तक कोई सरकार नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में केंद्र की सरकार ने कई अहम फैसले लिए. इसमें धारा 370 ट्रिपल तलाक, सीएए, एनआरसी जैसे कई बड़े फैसले हैं.

साथ ही पीएम मोदी ने जो पिछले कई सालों में इतने विकास कार्य किए हैं, कहां-कहां घूमे हैं और पूरे विश्व भर में भारत का नाम रोशन किया है उसको लेकर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शनी लगाई गई है. इसको देखने के लिए लोग भी आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.