ETV Bharat / city

धर्म की आड़ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना अनुचित : मनोज तिवारी

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:45 PM IST

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

जहांगीरपुरी मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. तिवारी ने कहा है कि धर्म की आड़ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना अनुचित है.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि हमें हर हाल में नफरत नहीं फैलने देना है और ना ही नफरत फैलाना है. हर धर्म को साथ मिलकर चलना होगा, लेकिन धर्म की आड़ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करना अनुचित है.

उन्होंने सवाल पूछा कि क्या ओखला से लेकर जहांगीरपुरी तक आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को जमीनों पर अवैध कब्जे नहीं करवाए. यह एक बड़ा प्रश्न है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस पर माननीय न्यायालय को भी संज्ञान लेना चाहिए.

मनोज तिवारी
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मॉनिटरिंग कमेटी ने अमर कॉलोनी के उन घरों को सील कर दिया जो बंटवारे के बाद हिंदू सिख समुदाय के विस्थापितों के आशियाने थे. मॉनिटरिंग कमेटी ओखला और जहांगीरपुरी नहीं जाती है यह चिंता का विषय है. आशियाना छीनने से आहत लोग तड़पते रह गए और कई ने तो आघात पहुंचने के बाद अपने प्राण ही खो दिए. तिवारी ने कहा कि अब समय आ गया है जब हम सब को यह तय करना होगा कि कानून समान हो और सबके लिए बराबर हो.



इसे भी पढ़ें: AIMIM को इफ्तार पार्टी की दिल्ली पुलिस ने नहीं दी इजाजत, ओवैसी भी होने वाले थे शामिल

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.