दिल्ली शिक्षा मॉडल पर भाजपा का Reality Check, वर्ल्ड क्लास स्कूलों की खोली पोल

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 10:37 PM IST

दिल्ली स्कूलों में भाजपा का Reality Check
दिल्ली स्कूलों में भाजपा का Reality Check ()

भाजपा सांसद दिल्ली की स्कूलों की पोल खोल रहे हैं. उनका आरोप है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूलों का झूठा दावा कर रही है. यहां बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं. क्लासेस पोर्टा केबिन में चल रही है. एक क्लासरूम में 60 से अधिक संख्या में बच्चों को बैठाया जा रहा है.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की वर्ल्ड क्लास स्कूलों में बच्चे फर्श पर बैठे हैं. ऐसा कहना है दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी का. दरअसल आम आदमी पार्टी जहां एक तरफ दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर चुनावी राज्यों में पहुंच रही है, वहीं बीजेपी इस मॉडल की पोल खोलने में लगी हुई है. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार दिल्ली की स्कूलों में दौरा कर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं.

इसी कड़ी में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल का दौरा किया. सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस दौरान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उनकी व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए न ही डेस्क है और न ही क्लासरूम की कोई व्यव्स्था है. सांसद रमेश बिधूड़ी ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार की स्कूलों में बच्चे डेस्क की जगह फर्श पर बैठे हैं, दिल्ली स्कूल की क्लास पोटा केबिन में चल रही है.

पोल खोल का दूसरा दिन

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दावा करती है कि उन्होंने स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बना दिया है, लेकिन दिल्ली सरकार की वर्ल्ड क्लास स्कूल यही है, जिसमें बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं. क्लासरूम पोर्टा केबिन में चल रही है. एक डेस्क पर तीन-तीन बच्चे बैठे हैं. क्लासरूम में 60 से अधिक संख्या में बच्चों को बैठाया जा रहा है.

दिल्ली मॉडल के पोल खोल का दूसरा दिन

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, स्कूलों के दौरे के पहले दिन तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी में स्थिति स्कूल में पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल के जायजा लिया और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर हमाला बोला. सांसद रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठा दावा कर रहे हैं. वे दिल्ली के स्कूलों को लेकर झूठ बोल रहे हैं. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली की स्कूलों में कई कुव्यवस्थाएं हैं, लेकिन सरकार इनको लेकर झूठा दावा कर रही है. सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में कोई नया स्कूल नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार अपने इस दिल्ली मॉडल को लेकर विधानसभा चुनाव 2022 में देश के चार राज्यों में गए थे, जहां उनकी पार्टी की जमानत जब्त हुई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी जहां जाएगी, वहां उनकी पार्टी की जमानत जब्त होगी.

पोल खोल का पहला दिन

वहीं इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी सरकारी स्कूलों का दौरा किया. उनका कहना है कि दिल्ली की वर्ल्ड क्लास स्कूल काफी जर्जर हालत में है. स्कूलों में केवल लीपा-पोती का काम दिख रहा है. स्कूल की बिल्डिंगों की स्थिति बहुत बुरी स्थिति में है. जगह-जगह दीवारें क्रैक हो चुकी हैं. छत डैमेज हो चुकी है और इसी खतरे के बीच बच्चे वहां पढ़ रहे हैं. सुविधाओं के नाम पर भी स्कूलों में सिर्फ खाना पूर्ति ही की गई है.

सांसद प्रवेश वर्मा का दौरा

गौरतलब है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को लेकर पहुंचे. साथ ही गुजरात के स्थलों का जायजा भी लिया. वहीं आम आदमी पार्टी राज्यों में चुनाव से पूर्व वहां की सरकार को घेरने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.