ETV Bharat / city

तजिंदर सिंह बग्गा के घर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा, केजरीवाल पर लगा ये आरोप

author img

By

Published : May 6, 2022, 5:52 PM IST

Updated : May 6, 2022, 9:06 PM IST

delhi update news
बग्गा के घर बीजेपी नेता

भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से दिल्ली का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इस गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली भाजपा इकाई मुख्यमंत्री केजरीवाल और AAP पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा रही है.

नई दिल्ली : एक नाटकीय घटनाक्रम में बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्‍गा को पंजाब पुलिस दिल्‍ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार करके पंजाब ले जा रही थी. बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस के वाहनों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक दिया गया. इस बीच दिल्‍ली पुलिस हरियाणा पहुंची और वहां से बग्‍गा को अपने साथ लेकर आ वापस दिल्‍ली आई है. अब दिल्ली के जनकपुरी स्थित तजिंदर सिंह बग्गा के घर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रिश्तेदारों का आने का सिलसिला जारी है.

बग्गा के रिश्ते के भाई का कहना है कि सुबह वह अपने पिताजी के साथ घर पर थे. तभी पंजाब पुलिस आकर उन्हें ले जाने की कोशिश की तो विरोध किया. इस बीच उनके पिताजी के साथ मारपीट की गई. उनका कहना है कि यह गिरफ्तारी नहीं, बल्कि अपहरण है. दिल्ली के मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. जो इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. इसकी शिकायत जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ दी गई है.

बग्गा के घर बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें : तेजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामला : दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को लेकर दिल्ली रवाना, मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

delhi update news
बग्गा के घर बीजेपी नेता

दरअसल शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद से ही दिल्ली में इस मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली भाजपा ने बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री केजरीवाल और AAP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही कई नेता तजिंदर सिंह बग्गा का समर्थन करते हुए इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :May 6, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.