ETV Bharat / city

बाबर रोड का नाम बदलने की मांग, BJP नेता विजय गोयल ने गृह मंत्री को लिखा लेटर

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:01 PM IST

राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के साथ-साथ अब कई जगहों के नाम बदलने की मांग को लेकर भी भाजपा नेता सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मांग की है कि बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए.

BJP leader Vijay Goel demands change of name of Babar Road in delhi
बाबर रोड का नाम बदलने की मांग

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मांग की है कि बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए. इसका नाम उन्होंने 5 अगस्त मार्ग रखने का सुझाव दिया है.

बाबर रोड का नाम बदलने की मांग

'विदेशी आक्रांता था बाबर'

बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रांता था जिसने हिंदुस्तान पर आक्रमण किया था. उसी ने राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का विध्वंस करवाया इसलिए उनका नाम हटाया जाना चाहिए. 16वीं शताब्दी में बाबर के आदेश से मीर बाकी ने वहां मस्जिद बनवाई जहां पर राम जन्मभूमि थी.

गृहमंत्री को विजय गोयल ने लिखा पत्र

बंगाली मार्केट के समीप गुजरने वाली बाबर रोड का नाम उन्होंने 5 अगस्त मार्ग रखने के सुझाव संबंधित ज्ञापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा एनडीएमसी के चेयरमैन को भेज दिया है. इस बारे में उनके इस सुझाव को बंगाली मार्केट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व बंगाली मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन दोनों ने अपना समर्थन दिया है. विजय गोयल का स्वयं का कार्यालय की बिल्डिंग भी इसी बाबर रोड पर है और वे इससे पहले भी बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर चुके हैं.

'अन्य रोड के भी बदले हैं नाम'

उन्होंने कहा कि बाबर के नाम पर रोड का नाम बदलने में कोई राजनीति नहीं है. जैसे 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया और वर्ष 2016 में रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया. वैसे ही बाबर रोड का नाम बदलने में कोई परहेज नहीं होना चाहिए यह जनता की मांग है.

5 अगस्त मार्ग इसलिए रखने की मांग

बाबर रोड का नाम 5 अगस्त मार्ग ही क्यों? इस सवाल पर गोयल ने कहा कि 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो रहा है. तब बाबर रोड का नाम 5 अगस्त मार्ग रख दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि वे कोई विवाद नहीं चाहते हैं. इसका किसी धर्म से कोई संबंध नहीं है. पूरा देश व सभी धर्म व पक्ष के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला मान राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है.

गोयल ने यह भी कहा कि अब हम अपने लेटर हेड पर पत्राचार में बाबर रोड की जगह 5 अगस्त मार्ग ही लिखेंगे और बाबर रोड का नाम बदला जाए इसके लिए पूरे क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.