ETV Bharat / city

दिल्ली दंगा मामले में भाजपा नेता सिरसा ने कांग्रेस और 'आप' काे कठघरे में किया खड़ा

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:35 PM IST

BJP leader Sirsa
BJP leader Sirsa

दिल्ली बीजेपी के नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार काे आराेप लगाया कि उमर खालिद और शरजील इमाम समेत पांच लोगों ने दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के समय दंगा (Delhi riots case) की साजिश रची थी. जिसके सबूत कोर्ट में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने पेश किये हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा लगातार दंगाइयों का पक्ष लिया जाता रहा है. कांग्रेस जवाब दे कि आखिर क्यों इनका पक्ष ले रहे थे.

नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार काे 14 पंडित मार्ग पर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली दंगा मामले (Delhi riots case) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आराेप लगाये. उन्हाेंने कहा कि एक फरवरी को कड़कड़डूमा कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के समय हुए दंगों के जिम्मेदार शरजील इमाम, खालिद उमर समेत पांच लोग (Delhi riots accused Umar Khalid) शामिल थे.

इसको लेकर अब व्हाट्सएप चैट भी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के द्वारा कोर्ट में पेश कर दिया गया है. व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में बड़े स्तर पर दंगा करवाने की साजिश रची गई थी. मनजिंदर सिंह सिरसा ने (Manjinder Singh Sirsa BJP Leader) कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जिसमें दिग्विजय सिंह रणदीप सिंह सुरजेवाला जयराम रमेश के द्वारा उमर खालिद और हर्ष मंदर जैसे लोगों का पक्ष लिया जा रहा है जो कि दिल्ली के दंगे का मुख्य आरोपी हैं. देश में दंगा कहीं भी हो लेकिन उन दंगों के प्रमुख आरोपियों का कोई ना कोई तार कांग्रेस पार्टी से जाकर मिलता है.

भाजपा नेता के आराेप.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा मामले में स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर पाेस्ट करने पर काेर्ट ने जताई आपत्ति

चाहे वह 84 में हुए दंगों के प्रमुख आरोपी सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर हो या फिर कमलनाथ हो. कांग्रेस पार्टी ने अपने निजी हितों को साधने के लिए देश में कई जगह दंगाइयों का ना सिर्फ समर्थन किया है बल्कि उनका पक्ष भी लिया है. संसद में भी राहुल गांधी के द्वारा उमर खालिद का पक्ष लिया जाता रहा है जबकि उमर खालिद (Delhi riots accused Umar Khalid) दिल्ली दंगों के प्रमुख आरोपियों में से एक है. अब उनके ऊपर आरोप व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद कहीं ना कहीं से साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि शरजील इमाम के ऊपर पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः delhi riots : प्रदर्शन स्थलों पर रची गई थी हिंसा की साजिश - दिल्ली पुलिस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उमर खालिद के पक्ष में बयान देते हुए नजर आते हैं कहते हैं कि उमर खालिद के साथ यह सब गलत हो रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि आखिर दिल्ली के दंगों के प्रमुख आरोपी उमर खालिद शरजील इमाम हर्ष मंदर जैसे लोगों से उसका क्या वास्ता है, आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी हर बार दंगाइयों के पक्ष में बयान देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.