ETV Bharat / city

आयानगर में नहीं लागू होने देंगे नई आबकारी नीति: रविन्द्र चौधरी

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:48 PM IST

राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों के लिए बनाई गई आबकारी नीति के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली से भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने दिल्ली सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में अबकारी नीति लागू नहीं होने देंगे.

BJP leader said that  Excise policy will not be implemented in Aya Nagar
दक्षिणी दिल्ली: आया नगर में नहीं लागू होने देंगे आबकारी नीति- भाजपा नेता

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली सरकार ने शराब खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 25 से घटाकर 21 साल की करनें और शराब की दुकानें खोलने का समय बढ़ाने को लेकर विपक्ष लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के आयानगर वार्ड से मंडल अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने अबकारी नीति के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया है.

आया नगर में आबकारी नीति

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मॉल, जिम, थियेटर, स्पा अगले आदेश तक बंद

अबकारी नीति को वापिस लेने की मांग

भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि जिस प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शराब खरिदने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 25 से घटाकर 21 साल की है और शराब की दुकानों का समय बढ़ाया है. ये युवाओं का जीवन बर्बाद करने वाला फैसला है और आने वाले समय में इसके कई गंभीर परिणाम भी देखने को मिलेंगे.

चौधरी ने केजरीवाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती है, तो वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शराब की दुकानों पर ये नीति लागू नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.