ETV Bharat / city

कन्हैया के कांग्रेस जॉइन करने पर भाजपा बोली- भारत तेरे टुकड़े होंगे अब कांग्रेस का नारा

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 8:23 PM IST

मंगलवार को कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे अब कांग्रेस का नारा बन चुका है.

kanhaiya kumar join congress
कन्हैया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर लोगों की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली : कहा जाता है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता. इस बात को साबित कर दिखाया है. JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कम्युनिस्ट पार्टी से वर्ष 2019 में बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कन्हैया कुमार ने. छात्रसंघ चुनाव अध्यक्षीय भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बोफोर्स से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान बीजेपी पर भी हमला बोला था. वहीं उनके कांग्रेस जॉइन करने को लेकर JNU एनएसयूआई अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने स्वागत किया तो उधर वर्ष 2015-16 छात्र संघ संयुक्त सचिव रहे डॉ. सौरभ शर्मा ने कन्हैया कुमार पर निशाना साधा और कहा यह बात तो पहले से ही सबको पता थी कि कन्हैया कुमार एक न एक दिन कांग्रेस को जॉइन करेंगे. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस जॉइन करने पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे अब कांग्रेस का नारा बन चुका है.


कन्हैया कुमार के कांग्रेस जॉइन करने को लेकर पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव रहे डॉ. सौरभ कुमार ने कहा कि हमें पहले से ही पता था कि ऐसे लोग एक न एक दिन कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. इस दिन का हम लोग इंतजार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 9 फरवरी 2016 को जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए गए थे. ऐसे लोगों का कांग्रेस हमेशा से समर्थन करती आई है. उन्होंने कन्हैया कुमार के साथ कांग्रेस जॉइन करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. सौरभ शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति देश विरोधी नारे, जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं. उन्हें आज कांग्रेस अपने दल में शामिल कर रही है. ऐसे में यह बात साबित हो गई है कि कांग्रेस ऐसे लोगों के साथ खड़ी है.

कन्हैया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर लोगों की प्रतिक्रिया
कन्हैया कुमार के कांग्रेस जॉइन करने को लेकर NSUI जेएनयू इकाई अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जेएनयू और सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए एक खुशी का पल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जबसे सत्ता में आई है. लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है. बीजेपी की गलत नीतियों को लेकर अब सभी लोग एकजुट हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर कन्हैया कुमार ने आज कांग्रेस जॉइन किया है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 सालों से जब से वह सक्रिय राजनीति में आए हैं. शोषित, वंचित, पीड़ित और युवाओं की आवाज उठा रहे हैं. उनके कांग्रेस में आने से दोनों को ही फायदा होगा.
kanhaiya kumar join congress
जेएनयू एनएसयूआई अध्यक्ष प्रशांत कुमार

ये भी पढ़ें : कन्हैया कुमार-जिग्नेश मेवानी ने थामा कांग्रेस का हाथ

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस से जॉइन करने पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग जेएनयू में हर साल अफजल गुरु की बरसी, भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा कन्हैया कुमार जैसे लगाते थे. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद ही अब भारत तेरे टुकड़े होंगे कांग्रेस का नारा बन चुका है. साथ ही कहा कि कन्हैया कुमार के कांग्रेस जॉइन करने के बाद हो सकता है. यह लोग भारत की संसद पर हुए आतंकी हमले को भूल जाए, लेकिन भारत की जनता देश विरोधी नारे और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को कभी नहीं भूलेगी.

kanhaiya kumar join congress
डॉ. सौरभ शर्मा

ये भी पढ़ें : सिद्धू के इस्तीफे पर बोले राघव चड्ढा, 'स्वार्थी नेताओं से प्रगतिशील प्रशासन की उम्मीद कैसे ?'

बता दें कि कन्हैया कुमार ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वर्ष 2015-16 में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी. कन्हैया कुमार के कार्यकाल में ही 9 फरवरी 2016 को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाए गए थे. उसके बाद से जेएनयू लगातार सुर्खियों में है. वहीं वर्ष 2019 में जेएनयू से उन्होंने Phd पूरी की. इसके अलावा वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.