ETV Bharat / city

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया पर लगाए आरोप, कहा- सीबीआई जांच को लेकर बोल रहे हैं झूठ

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 2:37 PM IST

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सीबीआई की पूछताछ को लेकर जो बयान दिया है वह पूरी तरीके से झूठ है. उन्होंने कहा कि आप नेता लगातार एक के बाद एक नया झूठ बोलते हैं और उसके बाद भाग जाते हैं. किसी बात पर कोई सबूत आप नेताओं द्वारा नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि कॉल रिकॉर्डिंग का सबूत देने की बात आप नेताओं के द्वारा की जा रही थी, लेकिन आज तक कॉल रिकॉर्डिंग का भी किसी तरीके से कोई सबूत नहीं दिया गया.

BJP leader Kapil Mishra
BJP leader Kapil Mishra

नई दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा(BJP leader Kapil Mishra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सोमवार रात पूछताछ के बाद सिसोदिया ने जो भी बयान सीबीआई अधिकारियों को लेकर दिए हैं, सभी झूठे हैं. अगर मनीष सिसोदिया के बयानों में रत्ती भर भी सच्चाई है तो है आज शाम 5:00 बजे तक लाई डिटेक्टर टेस्ट या फिर नारको टेस्ट के लिए हां करे, टेस्ट सार्वजनिक तौर पर पब्लिक के सामने होगा सीबीआई के अधिकारियों का भी होगा. अगर मनीष सिसोदिया टेस्ट के लिए हां नहीं करते इसका मतलब साफ है कि वे सीबीआई के बारे में सफेद झूठ बोल रहे हैं.

कपिल मिश्रा ने कहा कि कल इस देश ने लूट और झूठ का बेशर्म तमाशा देखा है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के ऊपर शराब की आबकारी नीति को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं और उसे सीबीआई के द्वारा जांच में पूछताछ के लिए बुलाया गया. उस व्यक्ति ने पूछताछ के बाद बाहर आकर देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारियों को लेकर झूठा बयान दिया. इसको सीधे सीधे जांच में बाधा डालने, रोकने और प्रभावित करने की बेशर्म कोशिश के रूप में देखा जाना चाहिए.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा

ये भी पढ़ें: CBI मुख्यालय से निकलने के बाद बोले सिसोदिया, मुझे मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया गया

उन्होंने कहा कि आप नेताओं के द्वारा लगातार एक के बाद एक कई झूठ बोले जा रहे हैं. पहले बोला गया हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, लेकिन एक भी कॉल रिकॉर्डिंग जारी नहीं की गई है. आप नेता झूठ बोलकर ऐसे भाग रहे हैं जैसे कश्मीर में उपद्रवी सेना पर पत्थर फेंककर भागते हैं.

पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष सिसोदिया को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सोमवार को सीबीआई को लेकर मनीष सिसोदिया के द्वारा दिए गए बयान को झूठा बताते हुए लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया सच्चे हैं तो नारको टेस्ट/लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए हामी भरें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 18, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.