ETV Bharat / city

भाजपा नेता ने दिल्ली के उपराज्यपाल से की कर्फ्यू हटाने की मांग

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 3:52 PM IST

दिल्ली सरकार ने काेराेना के मामलाें में कमी आने का हवाला देते हुए दिल्ली के एलजी से वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू व अन्य बंदिशाें में राहत देने की (Weekend Curfew in Delhi) मांग की थी. एलजी ने दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव काे खारिज कर दिया था. अब बीजेपी नेता ने भी एलजी से काेराेना के लेकर लगायी गयी पाबंदियाें में राहत देने की मांग की. पढ़िये भाजपा नेता का क्या कहना है.

कर्फ्यू हटाने की मांग
कर्फ्यू हटाने की मांग

नई दिल्लीः राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू को तीन सप्ताह बीत गये. ऑड एड इवन भी लागू है. इन पाबंदियाें से दिल्ली के व्यापारी बेहद परेशान हैं. पिछले दिनों जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का प्रस्ताव दिल्ली के उप राज्यपाल को भेजा तो उसे उपराज्यपाल ने रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद यह फुसफुसाहट हाेने लगी थी कि यह भाजपा और आप की राजनीतिक लड़ाई का अखाड़ा बन गया है.

लेकिन, अब बीजेपी नेता और दिल्ली व्यापारी प्रकोष्ठ से जुड़े रमेश खन्ना ने उपराज्यपाल ( Lt Governor curfew ) के इस फैसले पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि दिल्ली के व्यापारियों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो रही है. जो बिक्री का मुख्य सीजन था वाे खत्म होने पर है. महज कुछ ही दिन बचे हैं. अगर यह वक्त भी निकल गया तो करोड़ों के घाटे में दिल्ली के व्यापारी आ जाएंगे. उनका जीना मुश्किल हो जाएगा.

वीडियाे में देखिये क्या कहा भाजपा नेता ने.

इसे भी पढ़ेंः Corona Update: देश में 24 घंटे में आए 3.06 लाख नए कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट 20.75%

रमेश खन्ना ने कहा कि कर्ज के कारण किसानों ने आत्महत्या करना शुरू किया था यही हालत अगर आगे बढ़ता रहा तो व्यापारी भी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे. इसलिए एलजी साहब को जल्द से जल्द वीकेंड कर्फ्यू (removal of weekend curfew from Delhi) के साथ-साथ ऑड इवन को भी खत्म कर देना चाहिए ताकि व्यापारियों का जीवन पटरी पर आ सके.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में नेता कर रहे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन

उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ व्यापारी की परेशानी नहीं बल्कि दुकानों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए भी परेशानी का कारण है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी बेहतर है और अस्पतालों में बेड खाली है ताे ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.