ETV Bharat / city

गाली वाली संस्कृति की राजनीति लेकर आए केजरीवाल, गुजरात और देश की जनता जल्द देगी जवाबः BJP

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:40 PM IST

प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने वाला मामला अब बढ़ता जा रहा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर ना सिर्फ जमकर निशाना साधा है. बल्कि आप को निचले स्तर की गटर राजनीति करने वाली पार्टी बताया.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए प्रयोग किए गए अपशब्दों को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. इस बीच अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पूरे मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल निचले स्तर की राजनीति पर उतरकर गटर की राजनीति कर रहे हैं. (bjp leader Adesh Gupta targeted Arvind Kejriwal on abuse of pm modi)

गुप्ता ने वीडियो जारी किया है. कहा है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री को लेकर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उससे सिर्फ प्रधानमंत्री का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना सिर्फ देश के हर एक व्यक्ति की चिंता कर रहे हैं, बल्कि उसके लिए काम भी कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना, गालियां देना यह आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पहली बार नहीं किया गया है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है. जिस तरह से प्रधानमंत्री की वृद्ध मां उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाना आप नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है. यह सब कुछ अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हो रहा है. (abuse of prime minister)

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता

ये भी पढ़ें: AAP दफ्तर के बाहर BJP ने किया प्रदर्शन, गोपाल इटालिया को बर्खास्त करने की मांग

जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश की राजनीति में गाली की संस्कृति को लेकर आए हैं. वह बेहद निंदनीय है. इससे इनकी निजी मानसिकता का पता चलता है. साथी से यह भी स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी निचले स्तर की गटर राजनीति कर रही है. इससे ज्यादा शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती है. अरविंद केजरीवाल की राजनीति गुजरात और देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी, जिसका जवाब भी जल्द गुजरात और देश की जनता उन्हें देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.