ETV Bharat / city

भाजपा गुजरात हार रही, इसीलिए आप के खिलाफ अपना रही ऐसे हथकंडे : संजय सिंह

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 12:29 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजीपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी घमासान जारी है. आप नेता संजय सिंह (AAP leader Sanjay Singh) ने Etv Bharat को दिए साक्षात्कार में दावा किया है कि अगले चुनाव में भाजपा गुजरात हार रही है, इसीलिए बौखलाहट में है और आप के नेताओं को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.

भाजपा गुजरात हार रही है, इसीलिए आप के खिलाफ अपना रही ऐसे हथकंडे : संजय सिंह
भाजपा गुजरात हार रही है, इसीलिए आप के खिलाफ अपना रही ऐसे हथकंडे : संजय सिंह

नई दिल्ली : दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अब गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की दिल्ली में हिरासत में लिए जाने को आप ने भाजपा के खिलाफ मुद्दा बना लिया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दावा किया कि भाजपा गुजरात हार रही है (BJP is losing Gujarat), इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. लेकिन हालिया सर्वे में जिस तरह आम आदमी पार्टी को वहां कोई खास तवज्जो नहीं मिलने और सत्तारूढ़ पार्टी को घेरने का उनकी पार्टी का क्या प्लान है? इन सवालों से वे बचते नज़र आए.

पटेल समाज में है बहुत रोष : आप नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को गुजरात में अपनी हार का डर सता रहा है, इसलिए वह आए दिन फर्जी मुकदमे और गिरफ्तारी कराते हैं. दूसरी बात कि पटेल समाज को कुचलने, उस पर गोलियां चलवाने और फर्जी मामलों में गिरफ्तार कर जेल में डालने का भाजपा का लंबा इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा पाटीदार समाज के खिलाफ है. एक समान्य परिवार से निकले गोपाल इटालिया अगर राजनीति में आगे जा रहे हैं तो भाजपा उनको जेल भेजने पर क्यों आमादा है? उनके खिलाफ हो रहे जुल्म और फर्जी कार्रवाई से गुजरात के पाटीदार समाज में भारी गुस्सा और रोष है. पाटीदार समाज बदले की भावना से की गई इस कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव में भाजपा को हराने का काम करेगा.

आप नेता संजय सिंह

ये भी पढ़ें : - आप सांसद संजय सिंह के बिगड़े बोल, PM मोदी को बताया अडानी का बाप

गुजरात के लोगों में गुस्सा है : संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में अपनी हार के डर से भाजपा इतना बौखला गई है कि पटेल समाज के युवा व लोकप्रिय नेता गोपाल इटालिया के खिलाफ हर दिन कोई फर्जी वीडियो लेकर आ जाती है. पटेल समाज के प्रति नफरत से भरी भाजपा ने गोपाल इटालिया को गिरफ्तार करने का काम किया है. संजय सिंह ने कहा कि गोपाल इटालिया के खिलाफ हो रहे जुल्म और फर्जी कार्रवाई से गुजरात के पाटीदार समाज में भारी गुस्सा और रोष है. गुजरात का पूरा पाटीदार समाज बदले की भावना से की गई कार्रवाई के खिलाफ एकजुट हो गया है.

गुजरात में बनेगी आप की पूर्ण बहुमत की सरकार : संजय सिंह ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, इसका प्रमाण तो भाजपा की बौखलाहट से ही दिख रहा है. गुजरात विधानसभा चुनाव में 27 साल का भाजपा का शासन खत्म होने जा रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि गुजरात विधानसभा के चुनाव में भाजपा जहां अपनी 27 साल की सत्ता को बचाने के लिए पूरी कोशिश करेगी, वहीं यहां पर दिल्ली से चलकर आई आम आदमी पार्टी भी जीत का दम भर रही हैं, दूसरी पार्टी मुकाबले से पहले ही बाहर है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव जीत जाएगी या फिर अरविंद केजरीवाल की शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और अन्य योजनाओं पर जनता मुहर लगाएगी. आने वाले दिनों में यह तस्वीर साफ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : - आम आदमी पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश में है केंद्र सरकार: संजय सिंह

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 14, 2022, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.