ETV Bharat / city

भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की मुख्यमंत्री से मांग, मोदीनगर में हो 1000 बेड की व्यवस्था

author img

By

Published : May 30, 2021, 12:54 PM IST

भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक ने मोदीनगर और आसपास के क्षेत्रवासियों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए मोदीनगर में 1000 बेड की व्यवस्था कराने की मांग की है.

1000 beds should be arranged in Modinagar
मोदीनगर में हो 1000 बेड की व्यवस्था

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बाद डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के आने के संकेत जताए जा रहे है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है.

मोदीनगर में हो 1000 बेड की व्यवस्था

इसको देखते हुए भाजपा से बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक लोकेश कुमार डोडी ने मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ से मोदीनगर में समय रहते 1000 आईसीयू बेड की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.

इलाज के लिए जाना पड़ता है गाजियाबाद या मेरठ

भाजपा से बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक लोकेश कुमार डोडी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा है कि वैज्ञानिक और डॉक्टरों के अनुसार जैसा कि कोरोना की तीसरे लहर के आने के अनुमान जताए जा रहे हैं.

ऐसे में जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में कोई भी मेडिकल सुविधा या ट्रामा सेंटर नहीं है. यहां के कोरोना से संक्रमित मरीज को इलाज के लिए गाजियाबाद या मेरठ जाना पड़ता है. ऐसे में बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो जाती है.

ये भी पढ़ें:मस्जिदों के इमाम वैक्सीनेशन के लिए करेंगे जागरूक, DM ने की बैठक

मरीजों को हो रही परेशानी

लोकेश कुमार डोडी का कहना है कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदीनगर या आसपास के देहात के क्षेत्रों में वेंटिलेटर और आईसीयू से सुसज्जित 1000 बेड बनवाने की व्यवस्था की जाए. इस काम के लिए जगह की निशुल्क व्यवस्था पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा करने की बात की गई है. इसीलिए वह चाहते हैं कि समय से पहले मोदीनगर में बेड की व्यवस्था कर दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.