ETV Bharat / city

कोरोना: BJP ने दिल्ली में 15 लाख से ज्यादा लोगों को बांटा खाना

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:29 PM IST

लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए पंच-आग्रह का पालन करने की अपील पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीजेपी पार्टी के पदाधिकारियों से बात की. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.

BJP distributed food to more than 1.5 million people in Delhi
बीजेपी ने लोगों को बांटा खाना

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए पंच-आग्रह का पालन करने की अपील और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी प्रवक्ताओं, मीडिया विभाग के पदाधिकारियों, प्रदेश मीडिया पैनलिस्टों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

बीजेपी ने लोगों को बांटा खाना

उन्होंने अधिक से अधिक लोगों तक आवश्यक सामान कैसे पहुंचा जाए इस पर विशेष चर्चा की. बता दें कि प्रदेश बीजेपी की ओर से महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, उपाध्यक्ष राजीव बब्बर 'feedtheneedy' पहल के अंतर्गत हर जरूरतमंद की मदद को सुनिश्चित कर रहे हैं.

कार्यकर्ता करें कर्तव्यों का निर्वहन

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी से उबरने की कोशिश कर रहा है. इस संकट में दिल्ली में भी बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक जरूरी सहायता पहुंचा रहा है.

दिल्ली में रह रहे हर वर्ग के लोगों को खाने के साथ-साथ मोदी किट भी बांटी जा रही है. परिणाम स्वरूप प्रतिदिन दिल्ली के हजारों लोग इससे लाभाविंत हो रहे हैं और कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सो रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और साथ ही जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं.

feedtheneedy के तहत मदद

feedtheneedy कार्यक्रम के सह संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कुल मिलाकर दिल्ली में 15,15,683 लोगों तक खाद्य सामग्री एवं भोजन पहुंचाया जा चुका है. जिनमें से 13,56,048 जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट्स एवं 1,59, 635 लोगों को राशन वितरित किए गए हैं.

दिल्ली में 6 अप्रैल को 1,45,190 जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट और 14,445 लोगों को राशन के साथ अन्य जरूरी सामान वितरित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.