ETV Bharat / city

South MCD : राजपाल सिंह ने संभाला सेंट्रल जोन के चेयरमैन का पदभार

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 12:29 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 3:29 PM IST

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन के चेयरमैन के लिए भाजपा की ओर से राजपाल सिंह के नाम की घोषणा की गई थी. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है. राजपाल सिंह कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी वार्ड से भाजपा के निगम पार्षद हैं.

rajpal singh became chairman of central zone
राजपाल सिंह बने सेंट्रल जोन के चेयरमैन

नई दिल्ली : श्रीनिवासपुरी से भाजरा निगम पार्षद राजपाल सिंह ने चेयरमैन का पदभार मंगलवार को संभाला. पदभार संभालने के बाद राजपाल सिंह सेंट्रल जोन के ऑफिस लाजपत नगर पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी नेता ऑफिस पहुंच कर उनको शुभकामनाएं और बधाइयां दी. इससे पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन के चेयरमैन के लिए भाजपा की ओर से राजपाल सिंह के नाम की घोषणा की गई थी

राजपाल सिंह ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा हम पर जताया है उसके लिए हम खरे उतरेंगे. साथ ही पार्टी की स्थापना जिस सोच के साथ की गई थी उसको लागू करने के लिए हम काम करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी मानसून को देखते हुए नालों की सफाई जोर शोर से किया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र में विकास कार्यों पर जोर दिया जाएगा. इसके लिए हमने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की है. अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन में निगम की ओर से बेहतर कार्य किया जाएगा.

राजपाल सिंह बने सेंट्रल जोन के चेयरमैन

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन के चेयरमैन के लिए भाजपा की ओर से राजपाल सिंह के नाम की घोषणा की गई थी. चयनित होने के बाद उन्होंने मंगलवार को चेयरमैन का पदभार संभाला. राजपाल सिंह कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी वार्ड से भाजपा के निगम पार्षद हैं.

ये भी पढ़ें : मेडिकल इमरजेंसी के दौर में भी दिल्ली सरकार ने निगम की नहीं की मदद- मेयर जयप्रकाश

वहीं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में शाहदरा नॉर्थ जोन और शाहदरा साउथ जोन की स्पेशल बैठक हुई. बैठक में जोन चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव संपन्न हुआ. सभी पदों पर भाजपा पार्षदों ने निर्विरोध जीत दर्ज की. इसके बाद प्रवेश शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद सादतपुर की निगम पार्षद गीता बिष्ट के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें : EDMC जोन के सभी पदों पर भाजपा पार्षदों का कब्जा बरकरार

जोन चेयरमैन बनने के बाद प्रवेश शर्मा ने नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे. नागरिकों का काम आसानी से हो इसके लिए उनका प्रयास रहेगा. अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नार्थ जोन की बैठक के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम सभागार में शाहदरा साउथ जोन की बैठक हुई. पीठासीन अधिकारी भावना मलिक निगम ने किशन कुंज वार्ड की निगम पार्षद हिमांशी पांडे के शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की.

Last Updated : Jul 13, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.