ETV Bharat / city

छतरपुर में कुछ पार्टी नेताओं के विश्वासघात के कारण मिली हार: BJP नेता ब्रह्मसिंह तंवर

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:49 PM IST

छतरपुर में कांटे की टक्कर में AAP प्रत्याशी ने 3720 मतों से विजय हासिल की थी जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 65700 वोट मिले थे.

bjp candidate from chatarpur legislative assembly tells reasons of defeat
छतरपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे ब्रह्म सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से AAP के करतार सिंह तंवर ने जीत हासिल की. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मसिंह तंवर से रहा. अब छतरपुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे ब्रह्मसिंह तंवर ने अपनी हार का जिम्मेदार अपनी ही पार्टी के नेताओं को बताया है. उन्होंने कहा अगर पार्टी में विश्वासघाती लोग न होते तो वह 100 प्रतिशत जीतते.

छतरपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे ब्रह्म सिंह

3720 रहा था जीत का अंतर

छतरपुर में कांटे की टक्कर में AAP प्रत्याशी ने 3720 मतों से विजय हासिल की थी जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 65700 वोट मिले थे. इस पर बीजेपी प्रत्याशी का कहना है अगर पार्टी में कुछ लोग विश्वासघात न करते तो उनकी जीत निश्चित थी. ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा कि हमारी पार्टी के ही कई नेताओं ने विपक्षी पार्टी को वोट डलवाये हैं, जिससे उनकी हार हुई. सीट बहुत ही कम मार्जिन से वह हार गए. उनका कहना है अब वह ऐसे विश्वासघातियों को छोड़ कर आगे ओर अधिक मेहनत से काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.