ETV Bharat / city

बाइक सवार बदमाशों ने लगातार दो जगहों पर की लूटपाट, तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 2:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली के पूर्वी दिल्ली मे बाइक सवार बदमाशों (Bike riding miscreants looted) ने एक के बाद एक लगातार दो लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौका ए वारदात से फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल सके.

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्वी दिल्ली जिले में सोमवार शाम बाइक (Bike riding miscreants looted) सवार बदमाशों ने लगातार दो लूट की घटना को अंजाम दिया और मौका ए वारदात से फरार हो गए.

ये भी पढ़े: दिल्ली से 8 साल पहले अपहृत बच्चा इस तरह मिला अपने परिवार से

बदमाशों ने पहली चोरी लक्ष्मी नगर इलाके में की. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शोध की छात्रा अपने परिवार के साथ लक्ष्मी नगर में रहती है. सोमवार देर शाम वह बच्चे को घर के पास ट्रॉलर मैं घुमा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बंदूक दिखा कर कैश और कीमती सामान मांगा, इसके साथ ही बदमाशों ने बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी. बदमाश छात्रा का आईफोन मोबाइल लूटा लिया फरार हो गए. छात्रा ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. लक्ष्मी नगर थाना पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

पूर्वी दिल्ली डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच कर रही है.

दूसरी घटना मयूर विहार थाना क्षेत्र की है. बदमाशों ने मयूर विहार स्थित एक वाटर प्लांट के स्टाफ का मोबाइल लूटा और बाइक से फरार हो गए. इस मामले में भी पीड़ित युवक की शिकायत पर मयूर विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.