ETV Bharat / city

पत्नी के साथ जा रहे बाइक सवार का चाइनीज मांझा से कटा गला, हालत गंभीर

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 10:44 PM IST

समयपुर बादली का सुभाष कुमार सोमवार शाम पत्नी के साथ करावल नगर में रहने वाले बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए गया था. वापस लौटने के दौरान खजूरी खास थाना के पास उसके गले में चाइनीज मांझा फंस गया जिससे उसका गला कट गया. समय पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में तीन लोगों की जान चाइनीज मांझे की वजह से जा चुकी है.

हालत गंभीर
हालत गंभीर

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में पत्नी के साथ जा रहे 52 साल के बाइक सवार का गला चाइनीज मांझा से कट (Delhi injured by Chinese manjha) गया. पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने गंभीर रूप से घायल शख्स को जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल शख्स की पहचान सुभाष कुमार के तौर पर हुई है. वह समयपुर बादली का रहने वाला है.

बाइक सवार का चाइनीज मांझा से कटा गला

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रहने वाले बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ गया था. वापस लौटने के दौरान खजूरी खास थाना के पास उसके गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उसका गला कट (Bike rider injured by Chinese Manjha in Khajuri Khas) गया. सुभाष ने तुरंत बाइक रोकी. उसकी पत्नी ने कपड़े को अपने पति के गले में लपेटा और मदद के लिए शोर मचाया. वहां मौजूद पीसीआर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सुभाष को जग प्रवेश अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर दिल्ली पुलिस की चेतावनी, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें, राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, इसके बावजूद उसका इस्तेमाल पतंग उड़ाने के लिए धड़ल्ले से किया जा रहा है. यह लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. आए दिन लोग चाइनीज मांझे से घायल हो रहे (Delhi injured by Chinese manjha ) हैं. कई लोगों की इससे जान भी जा चुकी है. दिल्ली के यमुना पार इलाके में बीते पांच दिनों में चाइनीज मांझा से दाे लोगों की जान जा चुकी है. राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में तीन लोगों की जान चाइनीज मांझे की वजह से जा (Delhi died due to Chinese manjha) चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.