ETV Bharat / city

संगम विहार: बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:08 AM IST

बिहार सरकार के मंत्री संगम विहार से जेडीयू प्रत्याशी एससीएल गुप्ता के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की.

Bihar government minister Madan Sahni Special Conversation with ETV bharat in Sangam Vihar
मदन साहनी से खास बातचीत

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है. उससे पहले राजनीतिक दलों के नेता और चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी भी संगम विहार से जेडीयू प्रत्याशी एससीएल गुप्ता के लिए प्रचार कर रहे हैं.

मदन साहनी से खास बातचीत


'संगम विहार में नहीं हुए काम'
बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने बताया कि हम लोग अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए संगम विहार में हैं. यहां पर विकास नहीं हुआ है. किसी भी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं की गई है. सड़क का बुरा हाल है. पानी की व्यवस्था नहीं की गई है. सीवर की व्यवस्था नहीं हुई है. साथ ही उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव जीतेंगे और फिर दिल्ली में जदयू भाजपा एलजेपी एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी.

बीजेपी का तीन सीटों पर गठबंधन
आपको बता दें भाजपा जदयू एलजीपी एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा ने दिल्ली के 3 सीटों को अपने सहयोगी दलों जेडीयू और एलजेपी को दिया है. उसमें से संगम विहार के सीट जदयू के कोटे में आई है. संगम विहार से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एससीएल गुप्ता के प्रचार प्रसार के लिए बिहार सरकार के कई नेता, मंत्री आ रहे हैं और प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

Intro:(बिहार)


दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है और उससे पहले राजनीतिक दलों के नेता और चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार प्रसार जोर-शोर से करते हुए नजर आ रहे हैं इस कड़ी में जदयू प्रत्याशी के प्रचार के लिए बिहार सरकार के मंत्री भी संगम विहार पहुंचे हुए हैं और संगम विहार से जेडीयू प्रत्याशी एससीएल गुप्ता के लिए प्रचार कर रहे हैं ।


Body:संगम विहार में कोई विकास का काम नहीं हुआ हैं ।

बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने बताया कि हम लोग अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए संगम विहार में देख रहे हैं यहां पर विकास नहीं हुआ है किसी भी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं की गई है सड़क का बुरा हाल है पानी की व्यवस्था नहीं की गई है सीवर की व्यवस्था नहीं हुई है साथ ही उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव जीतेंगे और फिर दिल्ली में जदयू भाजपा एलजेपी एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी हम लोगों को दिल्ली में गठबंधन के तहत 2 सीटें मिली है और दोनों सीट जनता दल यूनाइटेड जीतेगी और फिर भाजपा के साथ मिलकर एनडीए की सरकार दिल्ली में बनेगी ।

बाइट - मदन सहनी (मंत्री ,बिहार सरकार)


Conclusion:आपको बता दें भाजपा जदयू एलजीपी एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा ने दिल्ली के 3 सीटों को अपने सहयोगी दलों जेडीयू और एलजेपी को दिया है उसमें से संगम विहार के सीट जदयू के कोटे में आई है । संगम विहार से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एससीएल गुप्ता के प्रचार प्रसार के लिए बिहार सरकार के कई नेता ,मंत्री आ रहे हैं और अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.