ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:02 AM IST

Big ten news of delhi till 11 AM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • रेल रोको आंदोलन: हालात देख ट्रेनों को चलाएगी रेलवे, ये ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित

किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं ने 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन का आह्वन किया था. जिसे देखते हुए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे हालात को देखते हुए ट्रेनों को रोककर चलाएगी...

  • मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ ब्रजेश ठाकुर की याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली हाई कोर्ट आज मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में ट्रायल कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ ब्रजेश ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करेगा...

  • दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर, 312 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस समय दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है...

  • मनी लांड्रिंग मामला: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 1 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने केडी सिंह को लोगों से धोखाधड़ी करने और मनी लांड्रिंग के मामले में 12 जनवरी की रात में गिरफ्तार किया था...

  • 'किसी को चुप कराने के लिए राजद्रोह नहीं लगाया जा सकता'

पटियाला हाउस कोर्ट ने किसान आंदोलन के दौरान अफवाह फैलाने और राजद्रोह के दो आरोपियों देवी लाल बुड़दाक और स्वरुप राम को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि किसी को चुप कराने के लिए राजद्रोह नहीं लगाया जा सकता है...

  • किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन आज, रेलवे ने किए खास इंतजाम

केंद्रीय कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की आज दोपहर बारह बजे से चार बजे तक रेल रोको अभियान का एलान किया है. वहीं पुलिस-प्रशासन व रेलवे ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. सिंघु, टीकरी और अन्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां प्रदर्शनकारी बैठे हुए है.

  • असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

महाबाहु ब्रह्मपुत्र' का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है.

  • किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर चलाया हल, कल रेल रोको आंदोलन

किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर हल चलाकर खेती शुरू कर दी है. हल चलाने के लिए बाकायदा भैंसा भी मंगवाया गया है.

  • AAP सांसद संजय सिंह कोर्ट में हुए पेश, 4 मार्च को अगली सुनवाई

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज मुकदमे के संबंध में बुधवार को आप सांसद संजय सिंह एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. इस संबंध में अगली सुनवाई अब 4 मार्च को होगी...

  • सुल्तानपुरी और पश्चिम विहार थाने में सर्वेंट वेरिफिकेशन ड्राइव

दिल्ली पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी और पश्चिम विहार वेस्ट थाने में सर्वेंट और टिनेंट वेरीफिकेशन अभियान चलाया गया और लोगों जागरूक किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.