ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : May 14, 2021, 9:04 AM IST

big news of delhi
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • देश में कोरोना ने पिछले 24 घंटे में दी राहत

कोरोना संक्रमण के रोजाना तीन लाख से ज्यादा आ रहे नए मामलों के चलते देश की स्थिति इस वक्त भयावह बनी हुई है. इसके साथ ही रोजाना करीब चार हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि एक तरफ जहां देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ देश के नौ राज्यों में अब कोरोना केस का ग्राफ नीचे जा रहा है.

  • पूरे देश में कोरोना के बीच मनाई जा रही ईद

ईद का चांद दिखते ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई देना भी शुरू कर दिया था, हालांकि कोविड महामारी की वजह से पिछले दो साल से ईद पर वह रौनक नहीं दिखी जो पहले दिखती थी, लेकिन फिर भी लोग इसको लेकर खासे उत्साहित हैं.

  • किसान सम्मान निधि की आठवीं किश्त जारी करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की आठवीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे.

  • जानें अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कितने लोगों को वैक्सीन लगी है.

  • दिल्ली में 45+ के लिए कोवैक्सीन की तीन दिन की बची है डोज

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत लगातार बरकार है. ऐसे में लगातार दूसरे दिन 18 से 44 आयु वर्ग वालों को को-वैक्सीन नहीं लग सकेगी, क्योंकि इसका स्टॉक खत्म है और सप्लाई नहीं मिल रही. वहीं, 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए सिर्फ 3 दिन की को-वैक्सीन का स्टॉक बचा है.

  • दिल्ली में कमेटी तय करेगी किसी मिलेगी Tocilizumab इंजेक्शन

कोरोना मरीजों के इलाज में Tocilizumab इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ गई है. इसकी कालाबाजारी भी जारी है. इसे रोकने और जरूरतमंद मरीज तक जल्द से जल्द इसे पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार ने तीन सदस्यीय टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी गठित की है.

  • स्त्री रोग विशेषज्ञ के निधन पर भावुक हुईं प्रियंका

सर गंगाराम अस्पताल की सीनियर डॉक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. भंडारी का कोरोना के कारण निधन हो गया. उन्हें दो हफ्ते पहले हृदय रोग से जुड़ी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं. वहीं, भंडारी के निधन पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया.

  • कम पड़ी जगह, हिंदू रीति से हुआ दो ईसाइयों का अंतिम संस्कार

दिल्ली के कब्रिस्तान में अब जगह की कमी होने लगी है. कब्रिस्तान में जगह की कमी का आलम यह है कि गाजीपुर श्मशान घाट में 2 ईसाइयों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया गया है क्योंकि कब्रिस्तान में उन्हें दफनाने के लिए जगह नहीं मिल सकी.

  • श्मशान समिति करती है अस्थियां प्रवाहित

दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते जान गंवाने वाले लोगों की अस्थियों को चुनने के लिए लोग लगातार श्मशान घाटों में पहुंच रहे हैं. गाजीपुर श्मशान घाट के पुजारी ने बताया कि जिन लोगों के परिजन नहीं आते हैं उनकी अस्थियों का विसर्जन श्मशान घाट के द्वारा अपने खर्चे पर ही किया जाता है.

  • आज दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार

गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को आज थोड़ी राहत मिल सकती है. राजधानी में इस हफ्ते के आखिर तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में तेज आंधी-तूफान के बाद हल्की बारिश हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.