ETV Bharat / city

50 साल बाद ओवल में भारत की जीत, पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 AM

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:00 AM IST

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, करनाल में महापंचायत, संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, मोहन भागवत बोले- मुसलमानों को भारत में डरने की जरूरत नहीं, 50 साल बाद ओवल में भारत की जीत और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 AM
top ten 7 am

  • मुजफ्फरनगर के बाद आज करनाल में महापंचायत कर ताल ठोकेंगे किसान

यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने के बाद किसान आज हरियाणा में डटेंगे. करनाल में किसानों की महापंचायत को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है. किसान महापचायत से पहले 'ईटीवी भारत' संवाददाता नियामिका सिंह ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल से बात की.

  • आप नेता संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को होनी है.

  • मुसलमानों को भारत में किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही थे और हर भारतीय नागरिक 'हिंदू' है. उन्होंने उक्त बातें पुणे में ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.

  • Ind Vs Eng : ओवल टेस्ट में भारत जीता, इंग्लैंड की करारी हार, पीएम मोदी ने दी बधाई

ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया (India Beats England in Oval Test) है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड लक्ष्य से 157 रन पीछे रह गई और 50 साल के बाद भारत ने इंग्लैंड को करारी मात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है.

  • Horoscope Today 7 September 2021 राशिफल : कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ फलदायक

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

  • VIRAL VIDEO : पापा से सौतेली मां लाने की जिद पर अड़ी बेटी, बोलीं-करीना कपूर जैसी चाहिए मम्मी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची को अपनी मां से आया गुस्सा तो अपने पापा से रो-रोकर सौतेली मम्मी लाने की डिमांड कर रही हैं.

  • जसप्रीत बुमराह बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने ओली पोप को क्लीन बोल्ड करके 100 विकेट पूरे किए.

  • Ganesh Chaturthi: रोजी-रोटी का संकट, बावजूद मूर्तिकार बप्पा का दे रहे रंग-रूप

गणेश उत्सव को भारत में सभी जगह बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 सितंबर से शुरू होगा. इस दिन लोग घर में गणपति की स्थापना करते हैं. आइए जानते हैं कि गणपति बप्पा की मूर्ति को किस तरह से बनाया जाता है

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 'मज़े' कर रहे थे TTE, सीनियर DCM ने दिये कार्रवाई के आदेश

नई दिल्ली स्टेशन पर बीते दिन रविवार को एक आला अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान करीब एक दर्जन TTE के खिलाफ काम में लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, एक कर्मचारी तो शराब के नशे में भी धुत था, जिसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.

  • 2004 से 2017 तक के अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, SIT ने जांच की शुरू

सुपरटेक एमरॉल्ड मामले में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी का कहना है कि सुपरटेक एमरॉल्ड से संबंधित, जो भी रिकॉर्ड SIT मांगेगी, उसे मुहैया कराया जाएगा. सुपरटेक एमरॉल्ड में अवैध रूप से बने दोनों टावरों को गिराने का आदेश 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.