ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट को आज मिलेंगे नौ नए न्यायाधीश, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 AM

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 7:01 AM IST

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 AM
top ten 7 am

भगवान कृष्ण का हुआ जन्म, भक्ति में डूबा देश, सुप्रीम कोर्ट को आज मिलेंगे नौ नए न्यायाधीश, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना पूरी तरह निकली, Horoscope Today 31 August 2021 राशिफल... पढ़िए दिल्ली की 10 बड़ी खबरें...

  • भगवान कृष्ण का हुआ जन्म, भक्ति में डूबा देश

भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य हो चुका है. कृष्ण नगरी मथुरा में एक मंदिर में एक चांदी के सूप में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को लाया गया और कामधेनु के पास रख गया. इस प्राकट्य को देखने के लिए श्रद्धालु सुबह से इंतजार कर रहे थे. भगवान के बाल रूप पर कामधेनु के दूध की धार गिराई गई. भगवान की जय जयकार से पूरा माहौल गूंज गया.

  • सुप्रीम कोर्ट को आज मिलेंगे नौ नए न्यायाधीश, सीजेआई रमना दिलाएंगे शपथ

देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना मंगलवार को तीन महिला न्यायाधीश सहित नौ नए न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाएंगे. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या 33 हो जाएगी.

  • अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना पूरी तरह निकली, बाइडेन बोले- 20 साल की सैन्य उपस्थिति का अंत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य उपस्थिति समाप्त हो गई है. मैं अपने कमांडरों को अफगानिस्तान से खतरनाक निकासी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. जैसा कि 31 अगस्त सुबह का समय निर्धारित किया गया था.

  • Horoscope Today 31 August 2021 राशिफल : वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु राशि वालों को धन लाभ की संभावना

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

  • दिल्ली दंगे पर कोर्ट की टिप्पणी पुलिस के लिए शर्मनाक, अपराधियों को मिलेगा फायदा

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थी. 24-25 फरवरी 2020 में भड़की हिंसा में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 700 लोग घायल हो गए थे. दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली हिंसा की जांच को लेकर पुलिस पर सख्त टिप्पणी की है.

  • कोर्ट की टिप्पणी पर बोले वकील, पुलिस की जांच में लापरवाही से हार जाते हैं केस

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े अधिकतर मामलों में पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है. एडिशनल सेशंस जज विनोद यादव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मामले में हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया है.

  • Delhi riots : जानिए कैसे शुरू हुए थे दंगे, 53 ने गंवाई थी जान

साल 2020 में हुए दिल्ली दंगे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल कोर्ट ने दंगे के धीमी जांच को लेकर दिल्ली पुलिस पर सख्त टिप्पणी की है. पुलिस ने इन दंगों को लेकर कुल 755 FIR दर्ज की थी. 1800 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

  • 23 साल बाद लौटा वतन, 1998 में गलती से लांघ गया था बॉर्डर

1998 में मध्य प्रदेश का रहने वाला प्रह्लाद सिंह गलती से पाकिस्तान बॉर्डर में दाखिल हो गया था. तब वह 33 साल का था. 23 साल तक गुमनामी और जेल की सलाखों में अमानवीय स्थिति का सामना करने के बाद आज वतन लौटा है. कैसे हुई उसकी रिहाई और किन अधिकारियों ने निभाई बड़ी भूमिका, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

  • अक्टूबर-नवंबर में चरम पर होगी तीसरी लहर, तीव्रता एक चौथाई रहने की संभावना

भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है. लेकिन इसकी तीव्रता दूसरे चरण की तुलना में काफी कम होगी. महामारी के गणितीय प्रारूपन में शामिल एक वैज्ञानिक ने यह बात सोमवार को कही.

  • पत्नी द्वारा वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के बाद HC ने मंजूर की पति की तलाक याचिका

तलाक की याचिका को लंबे समय तक लटकाए रखना किसी भी पक्ष के हित में नहीं होता है. हाईकोर्ट ने अपनी इसी टिप्पणी के साथ एक शख्स की तलाक याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी ने वैवाहिक साइटों पर अपना प्रोफाइल अपलोड कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.