ETV Bharat / city

DSGMC Election 2021: कालकाजी और सरिता विहार वार्ड के नतीजे आए, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:01 PM IST

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव परिणाम, हाईकोर्ट में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव से संबंधित सभी याचिकाएं निस्तारित. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 3 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

  • DSGMC Election 2021 : Result कालकाजी और सरिता विहार वार्ड के नतीजे आए

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में कालकाजी से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी हरमीत सिंह कालका चुनाव जीत गए हैं और सरिता विहार वार्ड से शिरोमणि अकाली दल बादल के गुरप्रीत सिंह जस्सा ने 400 से अधिक वोटों से जीत हासिल की है.

  • हाई कोर्ट में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव से संबंधित सभी याचिकाएं निस्तारित

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों से संबंधित सभी याचिकाओं का निपटारा कर दिया है. दरअसल गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय और दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक चुनाव संपन्न हो गए हैं और आज काउंटिंग हो रही है.

  • WHO का बड़ा बयान- भारत में एंडेमिक स्टेज में जा सकती है कोविड-19 की स्थिति

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर ने कहा कि हम लोग आने वाले समय में ऐसी अवस्था में जा सकते हैं जहां कोरोना वायरस के फैलने की दर कम या मध्यम स्तर पर रहेगी.

  • VIRAL VIDEO : शादी में फेवरेट गाना नहीं बजने से दुल्हन ने मंडप में जाने से किया इनकार

शादी में गाना नही बजने से दुल्हन की नाराजगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो पर जमकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

  • दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल ? एक्सपर्ट कमेटी ने ये दी है रिपोर्ट

स्कूल खोले जाने के फैसले को लेकर पिछले दिनों बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने दिल्ली सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कमेटी ने सभी क्लास के लिए स्कूल खोले जाने की सिफारिश की है.

  • मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को होगी विश्व की सबसे बड़ी किसान महापंचायत

कृषि कानूनों की वापसी को लेकर धरने पर बैठे किसान विश्व की सबसे बड़ी महापंचायत करने की तैयारी में हैं. जिसमें बंगाल की तर्ज पर सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार की जायेगी.

  • जंतर मंतर पर नारेबाजी मामले में 8वां आरोपी गिरफ्तार, धर्म विशेष के खिलाफ की थी नारेबाजी

दिल्ली के जंतर-मंतर पर 8 अगस्त को हुई आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में एक अन्य आरोपी को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उत्तम उपाध्याय के रूप में की गई है. पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर उससे पूछताछ कर रही है. दोपहर बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

  • टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के पहले मुकाबले में भारत की सोनल बेन हारीं

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की पैरा एथलीट सोनल पटेल को पहले ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें चीन की ली कियान ने 3-2 से हराया. सोनल अब 26 अगस्त को अगला मुकाबला खेलेंगी.

  • दिल्ली मेट्रो: यात्रियों को अपराध से बचाने के लिए सोशल मीडिया बना हथियार, जानिए कैसे

दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक कदम उठाया है. इसके लिए मेट्रो पुलिस अब ट्विटर और फेसबुक के जरिये यात्रियों को जागरूक करने का काम कर रही है.

  • दिल्ली हिंसा: आरोपी शरजील इमाम के केस से संबंधित दस्तावेज देने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी शरजील इमाम की केस से जुड़े दस्तावेजों की मांग पर आज सुनवाई करेगा. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत सुनवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.