ETV Bharat / city

नांगल केस में हाई कोर्ट ने क्राइम ब्रांच से मांगी जांच की स्टेटस रिपोर्ट, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 12:56 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 1 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

  • नांगल केस: हाई कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश

नांगल रेप-हत्या पीड़िता के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को जांच रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. सोमवार को ही पीड़िता के माता-पिता ने मामले में SIT जांच की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी.

  • उत्तराखंड पहुंचे सीएम केजरीवाल, AAP नेता कर्नल कोठियाल ने गले लगाकर किया स्वागत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी पार्टियां जुटी हैं. ऐसे में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह दौरा भी चुनावी सरगर्मियों से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह आज कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

  • काबुल से भारतीय कर्मचारियों को लेकर दोपहर 1 बजे हिंडन एयरबेस पहुंचेगा विमान

आज भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान सुबह 7:30 बजे काबुल से उड़ान भर चुका है. विमान में तकरीबन 120 भारतीय अधिकारियों-कर्मचारियों को वापस लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान आज दोपहर 1 बजे हिंडन एयरबेस (हिंडन एयरफोर्स स्टेशन) पर लैंड करेगा.

  • काबुल एयरपोर्ट पर फंसे हैं भारतीय, सरकार से लगाई मदद की गुहार, देखें वीडियो

तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है . वहां के हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं. वहीं, काबुल एयरपोर्ट को सुबह ही अमेरिकी एजेंसियों ने दोबारा खुलवाया है. भारत अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग है. इसके मद्देनजर आज भारतीय वायुसेना का C-17 ने सुबह 7.30 बजे काबुल से उड़ान भरी. इस विमान में करीब 120 भारतीय अधिकारियों को वापस लाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय राजदूत रूदेंद्र टंडन भी अब भारत वापस लाए जा रहे हैं.

  • बिहार का नालंदा बना साइबर ठगों का नया अड्डा, जानिए बचाव का कारगर तरीका

बिहार का नांलदा भी साइबर क्राइम का अड्डा बन गया है. यहां से क्राइम ब्रांच ने कई गैंग पकड़े हैं. वहीं मेवात भी साइबर ठगों का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है.

  • सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का मामला: आग लगाने से पहले दोनों फेसबुक पर थे LIVE

सुप्रीम कोर्ट के गेट डी के बाहर सोमवार दोपहर एक पुरुष एवं महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. फिलहाल दोनों का उपचार किया जा रहा है. घटना से पहले दोनों ने फेसबुक लाइव कर आरोपियों का नाम लिया था और बताया था कि किस हालात में आत्मदाह करने जा रहे हैं.

  • दिल्ली पुलिस पर युवक को बंधक बनाकर पीटने का आरोप, दक्षिणपुरी में हुई हत्या का खुलासा

दिल्ली पुलिस कहीं अच्छा काम करती है तो कहीं उस पर गंभीर आरोप लगते हैं. नरेला में रहने वाले अजय ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने बिना कसूर के उनको बांधकर पीटा. अजय की मांग है की इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय. वहीं अंबेडकर नगर पुलिस ने दक्षिणपुरी इलाके में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है.

  • टोक्यो पैरा ओलंपिक में भाग लेने जा रहे एथलीटों से पीएम मोदी ने की बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो पैरा ओलंपिक खेल 2020 में भाग लेने जा रहे एथलीटों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की. उनका मनोबल बढ़ाया. 24 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक आयोजित होने वाले टोक्यो पैरालंपिक में लगभग 4,400 खिलाड़ी भाग लेंगे.

  • T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टी-20 विश्व कप 2021 के कार्यक्रम का एलान कर दिया. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

  • Corona Update: भारत में कोविड-19 के 25,166 नए मामले, 154 दिनों में सबसे कम आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 437 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,32,079 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 रह गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.