ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : May 18, 2021, 1:23 PM IST

BIG NEWS OF DELHI TILL 1 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की रोहिणी हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान सुशील कुमार की ओर से पेश वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि अभी हमारी अर्जी का पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

  • जानिए कैसे सागर हत्याकांड ने ओलंपिक विजेता पहलवान को बना दिया एक लाख का इनामी

सागर हत्याकांड मामले में आरोपी सुशील पहलवान ने रोहिणी कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत को लेकर याचिका दाखिल की. वहीं दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. फिलहाल पुलिस पहलवान सुशील कुमार की तलाश कर रही है.

  • कोरोना महामारी: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत

भारत में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई. 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है.

  • दिल्ली में दिखेगा तौकते तूफान का असर, तेज़ हवाओं के साथ होगी बारिश

देश भर में कोरोना का कहर थमा नहीं है. इसी बीच तौकते तूफान ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. इसी के कारण दिल्ली में भी तौकते तूफान का असर देखने को मिल सकता है.

  • DM से संवाद में बोले मोदी- इस युद्ध के फील्ड कमांडर हैं आप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान स्थानीय स्थिति, डीएम के अनुभव और आने वाली तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.

  • सुशील पहलवान को गैंगस्टर से खतरा, हो सकता है जानलेवा हमला

हत्याकांड मामले में आरोपी सुशील पहलवान की जान को गैंगस्टर से खतरा है. बता दें कि सुशील पहलवान ने रोहिणी कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत को लेकर याचिका दाखिल की है. सुशील पहलवान के ऊपर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

  • कोरोना संक्रमण से IMA के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का निधन

कोरोना संक्रमण का विकराल रूप जारी है, जिससे हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया.

  • जानें सात दिनों में कैसे कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट भी हुआ कम

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब पहले की तुलना में कम होने लगे हैं. बीते एक हफ्ते की बात करें तो पहले जहां करीब 13 हजार मामले सामने आ रहे थे तो वहीं अब करीब साढ़े 4 हजार मामले सामने आ रहे हैं. ग्राफिक्स के जरिए समझिए कि बीते सात दिनों में संक्रमण की रफ्तार दिल्ली में कैसे कम हुई है.

  • दिल्ली के कोरोना अस्पताल में खाली हैं 900 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ये जानिए कि दिल्ली के किन अस्पतालों में मरीजों के लिए आईसीयू बेड खाली हैं.

  • ग्रेटर नोएडा: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, नहीं हुई कोई जनहानि

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक प्लाट में बने कबाड़ के गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई. हालांकि कोई जनहानी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.