ETV Bharat / city

ETV Bharat का Morning Podcast: सुनिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 7:52 AM IST

ईटीवी भारत के मॉर्निंग पॉडकास्ट (ETV Bharat Morning Podcast) में आपका स्वागत है. आज 16 अगस्त दिन सोमवार है. आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है. भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए बेहद शुभ माना गया है. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी. इसके अलावा देश की तमाम खबरों के लिए सुनें Morning Podcast.

ETV Bharat Morning Podcast
ईटीवी भारत का मॉर्निंग पॉडकास्ट

आज सावन का चौथा सोमवार है. भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए बेहद शुभ माना गया है. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी. धार्मिक मान्यता है कि महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से अच्छा स्वास्थ्य और सकारात्मक उर्जा मिलती है और कुंडली में अगर कोई दोष बना है तो इससे टल जाते हैं.

ईटीवी भारत का मॉर्निंग पॉडकास्ट.

आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि है. 16 अगस्त 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया था. अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार देश की कमान संभाल चुके थे.

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यानी देश के कोने-कोने में लोग तिरंगा लहरा. लोगों ने देश के प्रति समर्पित होने वाले आजादी के दिवानों को याद किया. दिल्ली में भी जगह-जगह लोगों ने ध्वाजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि 27 सितंबर से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. ये हम लोगों की शहीद भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि है.

पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं. इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. याचिका दायर करने वालों में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और वरिष्ठ पत्रकार एन. राम और शशि कुमार शामिल हैं.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. काबुल के कुछ हिस्सों में भी तालिबानी लड़ाके घुस गये हैं. वहीं तालिबान के कब्जे के बाद United Nations Security Council आज बैठक करने जा रहा है. ये बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. वहीं इस मसले पर ब्रिटेल ने कहा है कि तालिबान को अफगान सरकार के रूप में मान्यता नहीं देनी चाहिए.

पिछले 5 दिनों में दिल्ली में कोरोना से सिर्फ एक मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 53 नए मामले आए हैं. कोरोना से हुई मौत के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. अब देश की राजधानी दिल्ली में सक्रीय कोरोना मरीजों की संख्या 513 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.