ETV Bharat / city

रेलवे भर्ती घोटाला मामले में लालू प्रसाद के OSD रहे भोला यादव 7 दिनों की सीबीआई हिरासत में

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 5:09 PM IST

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सात दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा गया है. उनपर लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप है. इन्हें रेलवे भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड माना जाता रहा है.

भोला यादव सीबीआई हिरासत में
भोला यादव सीबीआई हिरासत में

नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे भर्ती घोटाला मामले के आरोपी और आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी (ऑफिसर्स ऑन स्पेशल ड्यूटी) रहे भोला यादव को सात दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार कर स्पेशल जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश किया था. उसके बाद कोर्ट ने दो अगस्त तक की सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे. रेलवे भर्ती घोटाला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है. भोला यादव को ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था. नौकरी के बदले जमीन देने के काम को अंजाम देने का काम भोला यादव को सौंपा गया था.


ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक की तबियत बिगड़ी, आरएमएल अस्पताल में भर्ती
भोला यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे. हालांकि हालिया 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए हैं. उनको लालू का हनुमान कहा जाता है और तेजस्वी के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं. लालू की बीमारी से लेकर जेल और कोर्ट-कचहरी हर जगह वो साया की तरह उनके साथ रहते हैं. अभी हाल में पारस अस्पताल से लेकर दिल्ली एम्स तक उनके साथ थे. भोला यादव को लालू प्रसाद यादव का बड़ा राजदार माना जाता है. उनकी पहुंच लालू यादव के रसोईं घर तक मानी जाती है. लालू के वफादार माने जाने वाले भोला यादव मैथमेटिक्स से ग्रेज्युएट हैं और लालू प्रसाद यादव की हर पसंद और नापसंद को समझते हैं.

नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे भर्ती घोटाला मामले के आरोपी और आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी (ऑफिसर्स ऑन स्पेशल ड्यूटी) रहे भोला यादव को सात दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार कर स्पेशल जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश किया था. उसके बाद कोर्ट ने दो अगस्त तक की सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे. रेलवे भर्ती घोटाला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है. भोला यादव को ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था. नौकरी के बदले जमीन देने के काम को अंजाम देने का काम भोला यादव को सौंपा गया था.


ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक की तबियत बिगड़ी, आरएमएल अस्पताल में भर्ती
भोला यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे. हालांकि हालिया 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए हैं. उनको लालू का हनुमान कहा जाता है और तेजस्वी के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं. लालू की बीमारी से लेकर जेल और कोर्ट-कचहरी हर जगह वो साया की तरह उनके साथ रहते हैं. अभी हाल में पारस अस्पताल से लेकर दिल्ली एम्स तक उनके साथ थे. भोला यादव को लालू प्रसाद यादव का बड़ा राजदार माना जाता है. उनकी पहुंच लालू यादव के रसोईं घर तक मानी जाती है. लालू के वफादार माने जाने वाले भोला यादव मैथमेटिक्स से ग्रेज्युएट हैं और लालू प्रसाद यादव की हर पसंद और नापसंद को समझते हैं.

Last Updated : Jul 27, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.