ETV Bharat / city

दिल्ली चुनाव 2020: निरहुआ ने भोजपुरी स्टाइल में भाजपा के लिए मांगा वोट

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 2:52 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:31 AM IST

निरहुआ ने पहले तो केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और फिर केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही भोजपुरी गाना गा कर अपने स्टाइल में वहां पर मौजूद लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

Bhojpuri superstar Nirhua appeals to BJP in Bhojpuri style delhi election 2020
मुनिरका में भोजपुरी स्टार निरहुआ

नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आरके पुरम विधानसभा सभा के मुनिरका में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे. उन्होंने भोजपुरी गाने गा कर भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

मुनिरका में भोजपुरी स्टार निरहुआ

मुनिरका में पूर्वांचली वोटर की संख्या ज्यादा
बता दें कि मुनिरका में हजारों बाशिंदे पूर्वांचली हैं और पूर्वांचली लोगों के बीच में निरहुआ काफी प्रसिद्ध हैं. इसलिए बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ रही है. जहां-जहां जिस समाज के लोग ज्यादा संख्या में हैं वहां-वहां उससे जुड़े हुए स्टार प्रचारकों को प्रचार के लिए भेजा जा रहा है. आरके पुरम विधानसभा के मुनिरका में पूर्वांचली काफी संख्या में हैं.

भोजपुरी अंदाज में भाजपा के लिए की वोट अपील
अपने चहेते सुपर स्टार को अपने बीच में पाकर वहां पर हजारों दर्शक जमा भी हो गए थे. निरहुआ ने पहले तो केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और फिर केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही भोजपुरी गाना गा कर अपने स्टाइल में वहां पर मौजूद लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

Intro:भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ पहुंचे आर के पुरम विधानसभा सभा के मुनिरका में और भोजपुरी गाना गाकर लोगों से बीजेपी के आर के पुरम से उम्मीदवार अनील शर्मा के पक्ष में वोट करने कि अपील की. मुनिरका में हजारों किरायेदार एवं वहाँ के बसिन्दे पूर्वांचली हैं और पूर्वांचली लोगों के बिच में निरहुवा काफी प्रसिद्ध हैँ इसलिए बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ रही है जहां जहां जीस समाज के लोग ज्यादा संख्या में हैं वहाँ वहाँ उससे जुड़े हुए स्टार प्रचारकों को उस क्षेत्र में उतार रही है. आर के पुरम विधानसभा के मुनिरका में पूर्वांचलीयों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण बीजेपी ने पूर्वाचलियों को लुभाने के लिए निरहुआ को यहाँ उतारा. अपने चहेते सुपर स्टार को अपने बिच में पाकर वहाँ पर हजारों दर्शक जमा हो गए थे और सभी अपने मोबाइल में एक एक चीज कैद कर रहे थे निरहुआ भी और साथ में बीजेपी प्रत्याशी अनील शर्मा काफ़ी उत्साहित थे. निरहुआ पहले तो अपनी केंद्र सरकार की उपलधियाँ गिनाई और केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला साथ हीं भोजपुरी गाना गाकर अपने स्टाइल में वहाँ पर मौजूद लोगो से बीजेपी को वोट करने की अपील की.

बाइट..... दिनेश लाल यादव (निरहुआ )Body:मुनिरका में हजारों किरायेदार एवं कुछ वासिंदे पूर्वांचली हैँ इसलिए बीजेपी ने पूर्वांचलियों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए निरहुआ को यहाँ उतारा Conclusion:अपने चहेते कलाकार को देखने और सुनने के लिए हजारों पूर्वांचली जमा हुए थे
Last Updated : Feb 3, 2020, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.