ETV Bharat / city

दिल्ली में भोजपुरी सिंगर विनय 21 किलो गांजा के साथ अरेस्ट, बिहार से आकर करता था तस्करी

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 8:41 PM IST

वेस्ट दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने भोजपुरी सिंगर विनय शर्मा को ड्रग पैडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह 100 से अधिक भोजपुरी गाने गा चुका है. टीम ने इसके पास से गांजा भी बरामद किया है.

DFDFD
DFDFD

नई दिल्लीः वेस्ट दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड (Narcotics Squad) की टीम ने एक शातिर ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. यह बिहार से आकर ड्रग्स की तस्करी करता था. इसने भोजपुरी फिल्म के 100 से अधिक गाने भी गाए हैं. पुलिस को उसके पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है.

डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार, 10 अगस्त को नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि ड्रग पेडलर इंद्रपुरी थाना इलाके में किसी से मिलने आने वाला है. इस पर एसीपी ऑपरेशन की निगरानी में एसआई राजेंद्र ढाका, एसआई संदीप, एएसआई करण सिंह, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, हेड कांस्टेबल विजय सिंह और हेड कांस्टेबल लेखराज की टीम बनाई गई. जैसे ही ड्रग पेडलर पहुंचा टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसकी पहचान भोजपुरी सिंगर विनय शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

नारकोटिक्स स्क्वाड
पुलिस भोजपुरी गायक से लगातार पूछताछ कर इस बात की जानकारी ले रही है कि आखिर यह कब से ड्रग्स की तस्करी कर रहा था? इस बार की खेप को किसे बेचने आया था? साथ ही उससे इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.