ETV Bharat / city

कोरोना: बंगाली मार्केट इलाके को किया गया सील, पुलिस ने किए विशेष इंतजाम

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:57 AM IST

बंगाली मार्केट इलाके को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर सील किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सील किए गए बंगाली मार्केट इलाके की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए गए हैं और एंट्री गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए 2 पीपीई किट भी मुहैया कराई गई है. इसके साथ ही आरडब्लूए द्वारा उपलब्ध कराई गई 2 इलेक्ट्रिक स्कूटी के सहायता से बीट स्टाफ द्वारा पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है.

Bengali Market area sealed due to corona virus in delhi
बंगाली मार्केट सील

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर सील किया गया है. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान दिल्ली पुलिस द्वारा रखा जा रहा है. दिल्ली पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बंगाली मार्केट के सभी 19 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है और वहां पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

दिल्ली के बंगाली मार्केट को किया गया सील
नागरिकों को किया जा रहा जागरूक
बंगाली मार्केट के निवासियों को कोई दिक्कत ना हो, इसलिए होम डिलीवरी के माध्यम से सामानों की आपूर्ति की जा रही है. इसके लिए लोगों के बीच पर्चे बांटे जा रहे हैं. जिनमें होम डिलीवरी करने वाले संस्थाओं के नंबर भी शामिल है. सिविल डिफेंस वॉलिंटियर और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से यहां के लोगों को जरूरी सामानों की आपूर्ति की जा रही है और उन्हें घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही बीट स्टाफ द्वारा इलाके के बड़े बुजुर्गों से फोन पर बातचीत की जा रही है और उनकी जरूरतों का भी ख्याल रखा जा रहा है.
Bengali Market area sealed
बंगाली मार्केट इलाका



इलेक्ट्रिक स्कूटी से की जा रही है गश्त
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सील किए गए बंगाली मार्केट इलाके की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए गए हैं और एंट्री गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए 2 पीपीई किट भी मुहैया कराई गई है. इसके साथ ही आरडब्लूए द्वारा उपलब्ध कराई गई 2 इलेक्ट्रिक स्कूटी के सहायता से बीट स्टाफ द्वारा पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है.


एसीपी /एसएचओ कर रहे ब्रीफिंग
बंगाली मार्केट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को एसीपी और एसएचओ द्वारा लगातार ब्रीफ किया जा रहा है. इस इलाके में अभी तक कानून का उल्लंघन करने के मामले में कुल 9 एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.