ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी वार्ड में बदहाल पार्कों का कराया गया सौंदर्यीकरण, दो राज्यसभा सांसदों के फंड से बदली तस्वीर

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:40 PM IST

बादली विधानसभा के जहांगीरपुरी वार्ड में बदहाल पड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया गया है. राज्यसभा सांसद जनार्दन द्विवेदी और कपिल सिब्बल के फंड से इन पार्कों का जीर्णोद्धार कराया गया है.

Jahangirpuri Ward Badhal Park
जहांगीरपुरी वार्ड बदहाल पार्क

नई दिल्ली: बादली विधानसभा के जहांगीरपुरी वार्ड में छोटे-बड़े कुल मिलाकर करीब 100 से ज्यादा पार्क हैं, जो दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आते हैं. पार्कों की हालत बहुत ही बदहाल थी, इलाके की निगम पार्षद और कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि राज्यसभा सांसद जनार्दन द्विवेदी और कपिल सिब्बल के फंड से इन पार्कों का जीर्णोद्धार कराया गया है. इन पार्कों में जिम, झूले और स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं, जिनका आनंद इलाके के लोग उठा रहे हैं.

बदहाल पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया गया

दो राज्यसभा सांसदों के फंड से कराया पार्क का सौंदर्यीकरण

जहांगीरपुरी वार्ड की निगम पार्षद और कांग्रेस नेता ने बताया कि पहले इलाके में यह पार्क बदहाल पड़े हुए थे. दिल्ली नगर निगम के पास फंड की कमी थी, जिसके लिए इलाके के पूर्व विधायक देवेंद्र यादव से चर्चा की गई और देवेंद्र यादव की सिफारिश पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जनार्दन द्विवेदी और कपिल सिब्बल ने अपने फंड से पार्कों के जिर्णोदार के लिए पैसा दिया. जिसके बाद इलाके में पार्कों का सौन्दर्यीकरण किया गया.

पार्कों में जिस तरह से इलाके की निगम पार्षद पूनम बागड़ी और कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि इलाके में पार्कों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. साल 2022 में निगम चुनाव होने वाले हैं, जिनको लेकर इलाके के निगम पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में विधायक फंड या सांसद फंड से काम करा रहे हैं. चुनाव को देखते हुए नेताओं को इलाके के काम याद आ रहे है.

पार्क असामाजिक तत्वों का बन चुके थे अड्डा

इलाके के लोगों का कहना है कि पहले यह पार्क काफी बदहाल थे, यहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई थीं. असामाजिक तत्व के लोगों का यहां जमावड़ा लगा रहता था, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती थी. शाम होते ही यहां पर शराबियों की महफिलें जमती थीं. जिसके बाद यह लोग इलाके में उत्पात मचाते थे, लेकिन अब पार्कों का जीर्णोद्धार हुआ है, यह इलाके के लिए अच्छी बात है.

आगामी निगम चुनाव को देखते हुए करवा रहे हैं काम

अब सवाल यह है कि चुनाव से कुछ साल पहले नेताओं द्वारा अपने इलाकों में काम कराया जा रहा है. दिल्ली में पहले ही कांग्रेस की हालत बहुत ही पतली है, जिसके बाद राज्यसभा या लोकसभा सांसदों के फंड से इलाके में काम कराए जा रहे हैं. जिससे निगम चुनाव में दोबारा से नेता अपनी सीट बचा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.