ETV Bharat / city

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर रोक, पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:04 PM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे भाजपा का दमन नहीं थाम रहें हैं. उन्हाेंने अपने पत्ते नहीं खाेले. क्या हुआ भाजपा नेताओं के साथ उनकी मुलाकात का.दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया. वहीं केजरीवाल ने चुनाव काे देखते हुए पंजाब में वादों की झड़ी लगा दी. देश और दिल्ली की शाम सात बजे तक की अन्य खबरें पढ़ें top 10 @7PM में.

top 10 @7PM
top 10 @7PM

  • दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध

दिल्ली के घाटों पर छठ पूजा मनाने वालों को इस साल भी निराशा हाथ लगी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हुये सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जो लोग अपने घर में छठ मनाना चाहते हैं, वे मना सकते हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा.

  • CR Park में इस वर्ष भी नहीं सजेगा मां दुर्गा पूजा पंडाल, केवल कलश पूजा होगी

देश और दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर त्योहारों का रंग फीका पड़ गया है. नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने में है, ऐसे में दिल्ली के CR Park में पूर्व की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पंडाल नहीं सजाया जाएगा.

  • किसान आंदोलन पर SC सख्त, कहा-राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे किया जा सकता है अवरुद्ध

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल पारित तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए गए विरोध के हिस्से के रूप में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सड़क नाकाबंदी को अस्वीकार करते हुए सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि राजमार्गों को हमेशा के लिए कैसे अवरुद्ध किया जा सकता है.

  • केजरीवाल ने पंजाब में लगाई वादों की झड़ी, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लुधियाना में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब ने बड़ी उम्मीदों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन कांग्रेस का हर नेता सीएम बनना चाहता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अगर सत्ता में आती है तो हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे, हमनें ये दिल्ली में करके दिखाया है.

  • दिल्ली की सभी अदालतों में फुलप्रूफ सुरक्षा की जरूरत, हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से मांगा सुझाव

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट फायरिंग मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस, केंद्र और दिल्ली सरकार के सभी बार एसोसिएशनों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि सभी कोर्ट परिसरों में फुलप्रूफ सुरक्षा की जरूरत है.

  • यस बैंक फ्रॉड केस: गौतम थापर की मुश्किलें बढ़ी, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

यस बैंक को 466 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार अवंता ग्रुप के संस्थापक गौतम थापर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने गौतम थापर की अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है.

  • 'गुलाब' के बाद अब अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान 'शाहीन'

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अरब सागर में चक्रवात 'शाहीन' बन रहा है, जिसका प्रभाव महाराष्ट्र में हो सकता है. हालांकि, चक्रवाती तूफान भारत के पश्चिमी तट से नहीं टकराएगा, इसलिए इसका सीधा असर राज्य पर नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.