ETV Bharat / city

कड़ी सुरक्षा के बीच मनेगी बकरीद, हजारों जवान किये गए तैनात

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:12 PM IST

रविवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी. सुबह के समय दिल्ली की मस्जिदों पर नमाज पढ़ी जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में नमाजी शामिल होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद
चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद

नई दिल्ली: रविवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी. सुबह के समय दिल्ली की मस्जिदों पर नमाज पढ़ी जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में नमाजी शामिल होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे. जिले की पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में की जाएगी. ईद के लिए पहले ही अमन कमेटियों के साथ पुलिस बैठक कर चुकी है.

जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्ली में ईद मनाई जाएगी. दिल्ली में कुछ ही माह पूर्व जहांगीर पुरी इलाके में मस्जिद के बाहर दंगे हुए थे. इसके अलावा वर्ष 2020 में भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे जिसमें 50 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से सभी जिला डीसीपी को निर्देश दे दिए गए हैं. खासतौर से जामिया, ओखला, शाहीन बाग, जामा मस्जिद, चांदनी महल, सदर बाजार, मंगोल पुरी, सीलमपुरी आदि जगहों पर कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि ईद के मद्देनजर शनिवार रात से ही सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएंगे. जामा मस्जिद पर सुबह नमाज पढ़ी जाएगी जिसके लिए वहां सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे. आसपास के बाजारों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. चांदनी महल एवं दिल्ली गेट के आसपास भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सड़कों पर रहेगी. उन्होंने बताया कि ईद पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए अमन कमेटी की बैठक कई बार हो चुकी है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से इस त्यौहार को मनाए. अगर कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.

उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि उनके यहां पुरानी दिल्ली का इलाका आता है. यहां पर लोग मिलजुल कर सभी त्यौहार को मनाते हैं. उनके क्षेत्र में 8 मस्जिद हैं जहां सुरक्षा के बंदोबस्त रहेंगे. इसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद भी सुरक्षा व्यवस्था में ली जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर लोकल पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. इलाके के लोगों के साथ मिलकर पुलिस गश्त कर रही है. अमन कमेटियों के साथ कई बैठक हो चुकी हैं ताकि किसी प्रकार की अफवाह पर लोग विश्वास न करें. इसके साथ ही बाहर से आये किसी संदिग्ध व्यक्ति पर लोग भी नजर रखें. इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गए हैं ताकि किसी प्रकार की सूचना तुरंत लोग पुलिस तक पहुंचा सकें.

इसे भी पढे़ं: बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक रहेगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.