ETV Bharat / city

Republic Day: सुरक्षा के लिए तैनात दिल्ली पुलिसकर्मी, पोस्टर लगा कर रहे जागरूक

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 11:10 AM IST

सुरक्षा के लिए तैनात दिल्ली पुलिसकर्मी
सुरक्षा के लिए तैनात दिल्ली पुलिसकर्मी

दिल्ली पुलिस आगामी गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता पोस्टर लगा रही है. साथ ही होटल, गेस्ट हाउस और दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग अभियान भी चला रही है.

नई दिल्ली: आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां एक्टीव मोड में हैं. इसके चलते दिल्ली पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है. राजधानी में गणतंत्र दिवस पर कोई खलल ना पड़े इसके लिए पुलिस जगह-जगह पर पोस्टर लगा रही है. साथ ही इसके माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा गया है. साथ ही पोस्टर में दिखाया गया है कि किसी भी लावारिस वस्तुओं को न छुए, इन लावारिस वस्तुओं में बम हो सकता है. संदेहजनक चीज मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. वहीं पुलिस बैरिकेडिंग पर भी यह पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि आने-जाने वाले राहगीर भी इसे देख सके और सतर्क हों.

सुरक्षा के लिए तैनात दिल्ली पुलिसकर्मी

बता दें कि आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सतर्क है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था तंदुरुस्त करने के लिए होटल, गेस्ट हाउस और दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.