ETV Bharat / city

आधे फुटकर विक्रेता भी नहीं पहुंच रहे द्वारका नसीरपुर सब्जी मंडी

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 2:37 PM IST

द्वारका नसीरपुर सब्जी मंडी में 25% ही फुटकर विक्रेता पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस का डर और वीकेंड कर्फ्यू का पूरा असर इस सब्जी मंडी में दिख रहा है.

awareness of corona and weekend curfew in nasirpur Mandi delhi
नसीरपुर सब्जी मंडी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकार ने कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है, जिसका द्वारका नसीरपुर मंडी में DCP इंग्जित सिंह ने SHO सूबे सिंह के साथ निरीक्षण किया है. द्वारका नसीरपुर सब्जी मंडी में 25% ही फुटकर विक्रता हैं. मंडी में कोरोना वायरस का डर और वीकेंड कर्फ्यू का असर पूरी तरह से देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत

फुटकर विक्रताओं ने वीकेंड कर्फ्यू की जानकारी दी

द्वारका सागरपुर नसीरपुर की सब्जी मंडी तो खुली है लेकिन और दिनों के मुकाबले गली गली घूमने वाले फुटकर विक्रेता नहीं पहुंच रहे है. 25% लोग भी मंडी में डर से नहीं आ रहे है. मंडी एसोसिएशन के पॉपी सहरावत प्रधान लाऊड स्पीकर से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू का और कोरोना वायरस का डर सीधा लोगों में देखने को मिल रहा है. 25% ही फुटकर विक्रता सब्जी लेने आते है. लोकल व्यक्ति तो पहले ही वीकेंड कर्फ्यू के सख्ती के कारण से नहीं आ रहे हैं. मंडी में सागरपुर पुलिस भी जिप्सी पर लाऊड स्पीकर लगाकर मंडी में कर्फ्यू की जानकारी दे रही हैं.


कर्फ्यू का नियम तोड़ा तो तुरन्त एक्शन होगा

नसीरपुर सब्जी मंडी में लोग सुबह-सुबह सब्जी खरीदने पहुंचते थे, लेकिन अब कोरोना वायरस के डर से और वीकेंड कर्फ्यू लगने से लोग यहां नहीं पहुंचे रहे हैं. सागरपुर SHO सूबे सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह साउथ वेस्ट जिले के DCP इंग्जित सिह ने औचक निरीक्षण किया. DCP का कहना है कि पुलिस की तरफ से लोगों को वीकेंड कर्फ्यू की जानकारी दी जा रही हैं. मंडी में भीड़ बढ़ी तो सख्त एक्शन लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.